1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 May 2025 02:16:35 PM IST
एकता कपूर, राही अनिल बर्वे और श्रद्धा कपूर - फ़ोटो Google
Shraddha Kapoor: बॉलीवुड में स्त्री 2 की शानदार सफलता के बाद श्रद्धा कपूर आजकल और चर्चा में हैं। अब एकता कपूर की नई थ्रिलर फिल्म से जुड़ी खबर ने सबको हैरान कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा अब तुम्बाड के निर्देशक राही अनिल बर्वे की इस हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। खबर है कि 17 करोड़ रुपये की बड़ी फीस और प्रॉफिट शेयरिंग की मांग के कारण यह डील टूट गई।
स्त्री 2 की कामयाबी के बाद श्रद्धा ने अपनी फीस बढ़ाकर 17 करोड़ रुपये कर दी है। जो बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए बहुत बड़ी रकम मानी जाती है। सबसे ज्यादा में से एक है। साथ ही, उन्होंने फिल्म के मुनाफे में हिस्सा भी मांगा था। सूत्रों का कहना है कि एकता कपूर को यह राशि महिला-केंद्रित फिल्म के लिए ज्यादा लगी और इससे बजट बिगड़ सकता था।
दोनों में बातचीत भी हुई मगर कोई नतीजा नहीं निकलने पर श्रद्धा ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया। अब निर्माता नई लीड अभिनेत्री की तलाश में जुटे हैं। फिल्म का प्लॉट अभी गोपनीय है, लेकिन इसे एक अनोखे प्रकार का थ्रिलर बताया जा रहा है। राही अनिल बर्वे फिलहाल नेटफ्लिक्स सीरीज रक्त ब्रह्मांड पर काम कर रहे हैं, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रुथ प्रभु और अली फजल जैसे सितारे हैं। सीरीज की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी, जिसके बाद बर्वे इस थ्रिलर पर ध्यान दे सकते हैं।
श्रद्धा के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह स्त्री 3 में दिखेंगी, जो 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगी। वह दिनेश विजन, भूषण कुमार और बोनी कपूर के साथ भी कई प्रोजेक्ट्स पर बात कर रही हैं, लेकिन अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, इस फीस वाली घटना ने बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की फीस और महिला-केंद्रित फिल्मों के बजट पर एक नई बहस फिर से छेड़ दी है।f