1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 02 Sep 2025 02:49:14 PM IST
- फ़ोटो Google
Top 5 Richest Bhojpuri Actors: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई दिग्गज कलाकार हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग के जरिए दर्शकों का दिल जीतते हैं। इनमें पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ जैसे सितारे शामिल हैं, जिनकी फिल्मों और गानों को करोड़ों व्यूज़ मिलते हैं।
हालांकि, जब बात सबसे अमीर भोजपुरी एक्टर की होती है, तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है रवि किशन का। रवि किशन की कुल संपत्ति करीब 36 करोड़ रुपये है। वे सांसद होने के नाते 1 लाख रुपये सैलरी पाते हैं और उनके पास 11 घर हैं। फिल्मों में भी वे करीब 50 लाख रुपये फीस लेते हैं और हिंदी सिनेमा में भी सक्रिय हैं।
दूसरे नंबर पर आते हैं मनोज तिवारी, जिनकी नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है। वे भी फिल्मों के लिए लगभग 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं और उनके पास मर्सिडीज बेंज, ऑडी Q7 और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके गाने ‘रिंकिया के पापा’ और ‘हिंद का सितारा’ बेहद पॉपुलर हैं।
तीसरे स्थान पर पवन सिंह हैं, जिनकी संपत्ति करीब 16.75 करोड़ रुपये है। वे एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपये लेते हैं और उनके पास चार फ्लैट और रेंज रोवर समेत कई महंगी गाड़ियां हैं।
खेसारी लाल यादव भी टॉप स्टार्स में शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 14 करोड़ रुपये है। वे एक फिल्म के लिए 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं और उनके पास बीएमडब्ल्यू और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां और एक 5 करोड़ रुपये का बंगला भी है।
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, जिनकी नेटवर्थ करीब 6 से 10 करोड़ रुपये के बीच है। उनके पास मुंबई में 5 करोड़ रुपये का फ्लैट, गांव में जमीन और गोरखपुर में एक घर है। इस तरह रवि किशन इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर माने जाते हैं, जिनके पीछे बाकी सभी बड़े नाम रह जाते हैं।