Bihar IAS News : शिक्षा विभाग के नए ACS ने संभाला पदभार, एस. सिद्धार्थ बने विकास आयुक्त BPSC EXAM DATE : BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025, 13 सितंबर को होगी PT परीक्षा, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड Jobs With Tax Exemption: भारत में कौन-कौन सी नौकरियां और आय होती है टैक्स छूट? जानें... पूरी खबर Katihar Crime News: कटिहार में नाबालिग लड़का रहस्यमय तरीके से लापता, दुकानदार पर अपहरण का आरोप; आरोपी परिवार समेत फरार Bihar Teacher News: BPSC से बहाली के बाद भी नहीं पहुंचे शिक्षक, खाली है इतने पद; जानिए... Tejashwi Yadav : जब मेरे पापा ही आडवाणी जी को गिरफ्तार कर लिए, तो बेटवा नरेंद्र मोदी से डरेगा? तेजस्वी ने पटना में भरा हुंकार,कहा - कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ Richest Star in South Cinema: साउथ का सबसे अमीर फिल्म स्टार कौन, टॉप फाइव में किसे मिली जगह? Richest Star in South Cinema: साउथ का सबसे अमीर फिल्म स्टार कौन, टॉप फाइव में किसे मिली जगह? NITISH KUMAR CABINET MEETING : नीतीश कुमार ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक, महिलाओं के लिए नई योजना के बाद अब पुरुषों को लेकर भी हो सकता है एलान Param Sundari: 'गाना हिट तो फिल्म हिट’..., जाह्नवी-सिद्धार्थ की 'परम सुंदरी' ने पहले वीकेंड में किया चौंकाने वाला कलेक्शन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 12:14:57 PM IST
बिग बॉस - फ़ोटो GOOGLE
Owner Of Bigg Boss: 'बिग बॉस सीजन 19' की शानदार शुरुआत हो चुकी है और इस बार भी यह शो दर्शकों के दिलों पर राज करता नजर आ रहा है। करीब तीन महीने तक चलने वाला यह रियलिटी शो हर सीजन की तरह इस बार भी ड्रामा, लड़ाई-झगड़े, इमोशंस और ट्विस्ट्स से भरपूर है। हर एपिसोड के साथ कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्तों का बदलता समीकरण और टास्क्स की टक्कर दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखती है। शो के अंत में होता है ग्रैंड फिनाले, जहां एक कंटेस्टेंट को 'बिग बॉस विनर' का खिताब और मोटी इनामी राशि मिलती है।
इस शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके एपिसोड्स सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं रहते, बल्कि सोशल मीडिया पर भी #BiggBoss हैशटैग ट्रेंड करता है। हर सीजन के साथ इसकी फैन फॉलोइंग और व्यूअरशिप में जबरदस्त इज़ाफा देखा गया है।
अक्सर लोग यह मानते हैं कि 'बिग बॉस' सलमान खान का शो है, क्योंकि पिछले एक दशक से ज्यादा समय से वही इसका चेहरा बने हुए हैं। लेकिन सच्चाई इससे थोड़ी अलग है। असल में 'बिग बॉस' शो की मालिकाना हक नीदरलैंड्स की एक इंटरनेशनल मीडिया कंपनी Endemol Shine Group के पास है। यह शो मूल रूप से 'Big Brother' नामक इंटरनेशनल फॉर्मेट से प्रेरित है, जिसे दुनियाभर के कई देशों में लोकल वर्जन में प्रसारित किया जाता है। भारत में इसका हिंदी संस्करण 'बिग बॉस' के नाम से 2006 में लॉन्च किया गया था।
2020 में Banijay Group ने Endemol Shine को अधिग्रहित कर लिया था, जिसके बाद अब यह फॉर्मेट Banijay के अंतर्गत आता है। Banijay दुनियाभर में रियलिटी शोज और एंटरटेनमेंट कंटेंट के लिए जानी जाती है। भारत में 'बिग बॉस' की शुरुआत 2006 में सोनी टीवी पर हुई थी और पहले सीजन को अभिनेता अरशद वारसी ने होस्ट किया था। इसके बाद दूसरे सीजन में शिल्पा शेट्टी, तीसरे में अमिताभ बच्चन, और चौथे सीजन से सलमान खान इस शो से जुड़ गए।
सलमान खान के होस्ट बनने के बाद से शो की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया और उन्होंने इस शो को एक नया आयाम दिया। हालांकि, सीजन 5 में संजय दत्त ने सलमान के साथ होस्ट किया था और कुछ सीजन में सलमान की गैरहाजिरी में फराह खान ने भी कुछ एपिसोड्स होस्ट किए हैं। वर्तमान में सलमान खान बिग बॉस का स्थायी चेहरा बन चुके हैं और उनकी वजह से शो को एक जबरदस्त स्टार पॉवर मिलती है।
'बिग बॉस' की कमाई का आंकड़ा काफी बड़ा है, और शो हर सीजन में कंपनियों, ब्रॉडकास्टर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए मोटा मुनाफा लेकर आता है। मुख्य रूप से इसकी कमाई के तीन प्रमुख स्रोत हैं-
विज्ञापन से कमाई- शो के दौरान चलने वाले विज्ञापन स्लॉट्स के लिए एड एजेंसियां बड़ी रकम खर्च करती हैं। प्राइम टाइम स्लॉट होने की वजह से इसकी टीआरपी काफी ऊंची रहती है, जो इसे ब्रांड्स के लिए आकर्षक बनाती है।
स्पॉन्सरशिप और ब्रांड टाई-अप्स- हर सीजन में कई बड़े ब्रांड्स शो के पार्टनर बनते हैं जैसे प्रायोजक, मोबाइल ऐप्स, फूड ब्रांड्स, और ऑटो कंपनियाँ।
ब्रॉडकास्ट और डिजिटल राइट्स- शो के टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स कलर्स चैनल (Viacom18) के पास हैं, और डिजिटल राइट्स JioCinema (या पहले Voot) जैसे प्लेटफॉर्म को बेचे जाते हैं। इन राइट्स से करोड़ों की डील होती है। इतना ही नहीं, इंटरनेशनल मार्केट में भी शो के फॉर्मेट को लाइसेंस किया जाता है, जिससे ग्लोबल कमाई होती है।
'बिग बॉस' अब केवल एक टीवी शो नहीं, बल्कि एक कल्चर आइकन बन चुका है। हर सीजन में यह दर्शकों को नए ट्विस्ट, नए चेहरे और नए विवादों के साथ बांधे रखता है। वहीं शो की मार्केटिंग, ब्रांडिंग और कमाई का मॉडल इसे भारतीय टेलीविज़न के सबसे बड़े और सबसे कमाऊ रियलिटी शोज़ में से एक बना देता है।