1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Sep 2025 01:50:53 PM IST
जाकिर खान - फ़ोटो GOOGLE
Zakir Khan: स्टैंड-अप की दुनिया के चमकते सितारे जाकिर खान के शोज की टिकटें आमतौर पर चंद मिनटों में ही बिक जाती हैं। लेकिन अब भारतीय दर्शकों को उनके लाइव शोज का आनंद लेना पहले जितना आसान नहीं होगा। जाकिर खान ने फिलहाल कुछ समय के लिए परफॉर्मेंस से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है, जाने क्या है इसके पीछे की वजह?
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और लेखक जाकिर खान ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले एक साल से लगातार बीमार चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बिना रुके काम कर रहे थे। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि अब वक्त आ गया है जब उन्हें थोड़ा रुक कर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा।
जाकिर ने पोस्ट में लिखा कि वह पिछले एक साल से बिना रुके लगातार काम कर रहे थे। एक दिन में दो से तीन शोज, रात-रात भर नींद ना लेना, सुबह-सुबह फ्लाइट पकड़ना और किसी भी तरह का नियमित रूटीन न होना – इन सबका असर अब उनकी सेहत पर साफ दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि वह हर किसी को खुश करने की कोशिश में अपने शरीर और मन को नजरअंदाज करते रहे। काम जरूरी था, इसलिए टालते रहे, लेकिन अब लग रहा है कि अगर समय रहते नहीं रुके तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
इस लंबे संघर्ष के बाद जाकिर ने यह फैसला किया है कि वह अब थोड़ा लंबा ब्रेक लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्टेज पर परफॉर्म करना बहुत पसंद करते हैं और यह फैसला उनके लिए आसान नहीं है। फिर भी, अपने शरीर को प्राथमिकता देते हुए अब वह सीमित शहरों में ही परफॉर्म करेंगे। इस बार भारत टूर में ज्यादा शोज नहीं होंगे और केवल कुछ चुनिंदा जगहों पर ही परफॉर्म किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस टूर के बाद वह एक नया स्पेशल रिकॉर्ड करेंगे और इसके बाद उन्हें मेडिकल सलाह के अनुसार थोड़ा लंबा ब्रेक लेना पड़ेगा। उन्होंने यह निर्णय अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर होते हालात को देखते हुए लिया है।
जाकिर खान के इस फैसले पर फैंस ने उनकी सेहत को प्राथमिकता देने के लिए सराहना की है और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। उनकी ईमानदारी और मेहनत को देखते हुए लोग उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक होकर फिर से स्टेज पर लौटेंगे।