ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

1-3 दिसंबर तक पटना में बड़ा कॉन्क्लेव, दुनिया भर में बसे बिहार के कई दिग्गज होंगे शामिल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Nov 2023 06:12:06 PM IST

1-3 दिसंबर तक पटना में बड़ा कॉन्क्लेव, दुनिया भर में बसे बिहार के कई दिग्गज होंगे शामिल

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में अगले तीन दिन तक बड़ा कॉन्क्लेव होने जा रहा है। जिसमें देश और विदेश में बसे बिहार के कई दिग्गज शामिल होंगे। पटना के होटल मौर्या में 1 दिसंबर से लेकर 3 दिसंबर तक यह कॉन्क्लेव चलेगा। बिहार को पुनर्जीवित करना और विरासत से विकास के क्षितिज तक पहुंचा इसका मुख्य उद्धेश्य है। इस बात की जानकारी रूबन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने दी। 


रूबन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि जो बिहारी बिहार के अंदर और दुनियाभर में अच्छा काम कर रहे हैं उनके बारे में लोगों को बताना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य हैं। बिहार के बाहर और विदेशों में अच्छा काम कर रहे बिहारी इस तीन दिवसीय कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। वे आएंगे और बतायेगे कि वो बिहार के लिए क्या कर सकते हैं? कॉन्क्लेव से उन्हें प्लेटफार्म मिलेगा। 


डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने आगे कहा कि बिहार और बिहारियों के बारे में लोगों में गलत सोच है उसको बदलना होगा। इसी सोच को बदलने के लिए यह कार्यक्रम पटना में आयोजित किया गया है। जिसमें 12 देशों के लोग आ रहे हैं। जो बिहारी हैं और वहां रहकर अच्छा काम कर रहे हैं। पटना में आयोजित तीन दिवसीय कॉन्क्लेव में आर्ट्रेलिया, जर्मनी, यूएसए, जापान, स्वीडेन से बिहारी आ रहे हैं। एक दो अमेरिकन हैं जो बिहार के लिए काम करना चाहतीं हैं। वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। 


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए बिहार सरकार से किसी तरह की मदद नहीं मांगी गई है सिर्फ इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है। सरकार के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और देखेंगे कि जो बिहारी देश-विदेश में बसे हैं वो यदि बिहार के विकास के लिए काम करना चाहते हैं उनके लिए सरकार क्या कर सकती है। इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी, उद्योग मंत्री समीर महासेठ, मंत्री संजय झा, विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।  वही अर्जुन पुरस्कार विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता, विधान सभा सदस्य श्रेयसी सिंह भी मौजूद रहेंगी।


दुनिया भर में बसे बिहार के कई दिग्गज नए विचारों का साझा करने और सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करने" के लिए बिहार और भारत के अन्य राज्यों में रहने वाले प्रतिभाशाली दिमागों से जुड़ने के लिए पटना आएंगे। जिसमें अनुसंधान और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ, वित्त, संचार, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, पर्यटन और विरासत, प्रौद्योगिकी, विपणन, उद्योग, स्टार्ट-अप और जलवायु परिवर्तन के पेशेवर शामिल हैं।


विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि राज्य आगे बढ़ने में सक्षम है, बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था सेवा अर्थव्यवस्था में बदल सकती है, और राज्य में उच्च गुणवत्ता वाले स्टार्टअप/कंपनियों के लिए ऊष्मायन केंद्र बनने की पूरी क्षमता है। तीन दिवसीय सम्मेलन राज्य को विकास पथ पर आगे बढ़ाने के लिए नए विचार और सिफारिशें भी सुझाएगा। वही अर्जुन पुरस्कार विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता, विधान सभा सदस्य श्रेयसी सिंह नई राजनीति पर विचार करेंगी।