11 ओवर में मात्र 8 पर ही सिमट गई पूरी टीम, खाता भी नहीं खोल पाए 10 बैट्समैन

1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Dec 2019 11:11:14 AM IST

11 ओवर में मात्र 8 पर ही सिमट गई पूरी टीम, खाता भी नहीं खोल पाए 10 बैट्समैन

- फ़ोटो

DESK : दक्षिण एशियाई खेलों में शनिवार को नेपाल और मालदीव की महिला टीम के बीच हो रहे मैच में नेपाल ने मालदीव को 10 विकेट से हरा दिया.

नेपाल के खिलाफ पहले  खेलते हुए मालदीव की महीला टीम 11.3 ओवर में सिर्फ 8 रन ही बना सकीं. वहीं मालदीव के 10 बैट्समैन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. 

मालदीव के सिर्फ एक बल्लेबाज खाता खोल पाईं और पहले ओवर में ही 8 रनों में से 6 रन बनाए गए. बाकी की 10 बल्लेबाज खाता 0 रन पर ही आउट गो गईं. जिसके बाद खेलने उतरी नेपाल की महीला टीम ने सात गेंदों पर बिना कोई विकेट खोए 8 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया.