1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Fri, 10 Jul 2020 03:46:38 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दो टोकरी आम के लिए बच्चे की हत्या कर दी गई है. जिसके कारण इलाके में बवाल मच गया है. पुलिस इस हत्याकांड की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीतामढ़ी जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां मेहसौल पूर्वी गांव में बदमाशों ने सिर्फ दो टोकरी आम के लिए बच्चे की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक आम के बकाया रुपये मांगने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में 10 साल के एक मासूम की जान चली गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.