ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट इंजीनियर इनोवा गाड़ी में भरकर ला रहा था नोट..EOU की टीम पीछे-पीछे पहुंच गई घर, S.E. विनोद राय अरेस्ट..पत्नी पर केस, टंकी में छुपाकर रखा 39 लाख बरामद...12.50 लाख का अधजला करेंसी बरामद Bihar Ips Officer: बिहार कैडर के 1 IAS अधिकारी को प्रधान सचिव व दो IPS अफसरों को DG रैंक में प्रोन्नति, सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar DElEd Exam 2025: कल से शुरू होगी DElEd परीक्षा, इसे पहनकर गए तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री AIR INDIA : Air India की फ्लाइट अचानक लौटी वापस, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप BIHAR JOB : बिहार में इतने पोस्ट के लिए निकली ADEO की बहाली, यहां पढ़ें हर डिटेल्स सासाराम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने खिलाई मिठाई, माला पहनाकर किया स्वागत EOU RAID : अधीक्षण अभियंता के घर पर रेड, EOU से बचने के लिए पत्नी ने जलाया नोटों का बंडल, फिर भी 35 लाख कैश...करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद Governor salary in India: राज्यपाल की कितनी होती है सैलरी? जानें... कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है इस पद पर Bihar Politics: मुंगेर में राहुल और तेजस्वी का भारी विरोध, आंबेडकर की प्रतिमा का करना था अनावरण,लेकिन नहीं रुका काफिला Becoming doctor in USA: बिना रेजिडेंसी अमेरिका में प्रैक्टिस कर सकते हैं भारतीय MBBS डॉक्टर? जानिए...पूरी डिटेल

20 साल की पार्टी में 17 साल से बिहार के CM हैं नीतीश, फिर भी कमजोर हो रही JDU; जानिए सुशासन के दावे में कितना दम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Oct 2023 10:33:56 AM IST

20 साल की पार्टी में 17 साल से बिहार के CM हैं नीतीश, फिर भी कमजोर हो रही JDU; जानिए सुशासन के दावे में कितना दम

- फ़ोटो

PATNA : भारत का कोई न कोई राज्य हमेशा चुनावी माहौल से बंधा होता है। इस बीच बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी जदयू का आज 20वां स्थापना दिवस है। ऐसे में बिहार  के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। इसके कई सारे वजह है। इसमें एक वजह जदयू की कमजोर होती हालत और आपराधिक रिकॉर्ड के मामले में बिहार गिनती देश के चुनिंदा राज्यों में होना भी है। 


दरअसल, राज्य में हाल -फिलहाल की कुछ घटनाएं हैं, जिनसे बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन के दावे की पोल खुलती नजर आती है।  हर साल जहरीली शराब से लोगों के मरने की खबर की वजह से बिहार की चर्चा देशभर में होते ही रहती है। अब बालू माफियाओं का आतंक भी सुर्खियों में बना रहता है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की रिपोर्ट को मानें तो 2021 में जो अपराध का आंकड़ा रहा है, उसमें कानून व्यवस्था के मामले में बिहार की स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती है। 


इस रिपोर्ट के अनुसार 2021 में उत्तर प्रदेश के बाद हत्या के सबसे ज्यादा मामला बिहार में हुआ था।यहां  हत्या करने का प्रयास के मामले में पश्चिम बंगाल के बाद बिहार दूसरे नंबर पर था। किडनैपिंग और ऐब्डक्शन के मामले में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद बिहार का नंबर था। इसके आलावा आर्थिक और सामाजिक विकास के अलग-अलग मापदंडों पर भी बिहार की स्थिति देश में काफी खराब है।


इसके साथ ही  नीतीश 17 से ज्यादा साल से बिहार की राजनीति के सिरमौर बने हुए हैं। लेकिन इसके बाद भी इन 17 साल में उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की स्थिति बेहतर नहीं हुई है, बल्कि कमजोर ही हुई है। उसके बावजूद बिहार की सत्ता और नीतीश एक-दूसरे के पर्याय बने हुए हैं।लेकिन इन 17 सालों में बिहार से वो सारे टैग हट नहीं पाए, जिनकी उम्मीद प्रदेश की जनता ने लालू राज के खत्म होने के बाद नीतीश से की थी या फिर जिन उम्मीदों के भरोसे लालू राज से सत्ता छीनकर बिहार की जनता ने नीतीश को सौंपा था, उन उम्मीदों पर क अभीत नीतीश खरा नहीं उतरे है। 


मई 2014 से फरवरी 2015 के बीच के 9 महीने को छोड़ दें तो जेडीयू नेता नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। हालांकि,बीच का जो 9 महीने का हिस्सा है, उस वक्त भी उनकी ही पार्टी सत्ता में थी। इस लिहाज से नीतीश कुमार बिहार की सत्ता पर 17 साल से ज्यादा वक्त से काबिज हैं। इसके बाद भी  2010 में जाकर विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली। हालांकि उसके बाद से नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लगातार कमजोर होती गई है। ये बाकी के दो विधानसभा चुनाव के नतीजों से भी पता चलता है। 


उधर, एक और वजह है जिसको लेकर  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चर्चा भी देशभर में हो रही है। इसके पीछे एक बहुत ही ख़ास कारण है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों का एक मजबूत गठबंधन बनाने  में नीतीश कुमार ने पिछले कई महीने झोंक दिए। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन को एक साथ करने में पूरी ताकत लगा दी है । उनकी मेहनत को देखकर कुछ लोगों ने ये तक कहना शुरू कर दिया कि नीतीश के अब बिहार का प्रशासन प्राथमिकता नहीं रह गया है। इस कारण से पिछले कुछ महीनों से नीतीश की चर्चा दिल्ली में खूब हुई।