ब्रेकिंग न्यूज़

जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज

200 रुपये की खातिर GRP के जवानों ने ट्रेन से मजदूर को फेंका, दीवाली मनाने के लिए मुंबई से लौट रहा था घर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Oct 2022 07:04:24 PM IST

200 रुपये की खातिर GRP के जवानों ने ट्रेन से मजदूर को फेंका, दीवाली मनाने के लिए मुंबई से लौट रहा था घर

- फ़ोटो

JHARKHAND: मुंबई में रहकर मजदूरी कर रहा एक शख्स अपने परिवार के साथ दीवाली मनाने के लिए मुंबई से गिरिडीह के लिए निकला था लेकिन उसे या उसके परिवार को भी यह नहीं मालूम था कि वो कभी घर नहीं लौट पाएगा। दरअसल प्रयागराज में ट्रेन से गिरकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। जीआरपी के दो जवानों पर ट्रेन से फेंकने का आरोप है। जिसके बाद जीआरपी के दोनों जवानों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है। वे जल्द ही मृतक के परिजनों से मिलेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने मीडिया को दी। 


मृतक की पहचान गिरिडीह के गांवा थाना इलाका अंतर्गत आरागारो गांव निवासी अरुण भुईयां के रूप में हुई है। जो मुंबई में मजदूरी करते थे। दो साल तक कोरोना की मार झेलने के बाद अरूण भुईयां ने इस बार दिवाली और छठ परिवार के सदस्यों के साथ मनाने का मन बनाया और मुंबई से झारखंड के लिए निकल गया। मुंबई मेल सामने आता देख वो ट्रेन में चढ़ गया लेकिन जल्दबाजी में उसने टिकट तक नहीं ली। ट्रेन में सवार होने के बाद टीटीई से टिकट अपना बनवाया और जनरल बोगी में जाकर बैठ गया। 


ट्रेन जब छिवकी स्टेशन पहुंची तब जीआरपी का दो जवान कृष्ण कुमार सिंह और आलोक कुमार अरुण से पैसे मांगने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर जीआरपी जवानों ने उसे चलती ट्रेन से धकेल दिया जिससे अरुण की दर्दनाक मौत हो गयी। अरुण की मौत की खबर सुनकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पत्नी और  तीनों बच्चों का हाल बेहाल है। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। 


इस घटना पर झारखंड के बीजेपी नेता बाबू लाल मरांडी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे जल्द मृतक के परिजनों से मिलेंगे। वहीं भाकपा माले नेता राजकुमार यादव ने जीआरपी जवानों की इस करतूत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दोनों जवानों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही मृतक के आश्रितों को एक करोड़ मुआवजा और नौकरी देने की मांग दोहराई।