22 मजदूरों को बंधक बनाकर बेस कैंप में की गयी थी लूटपाट, रोहतास पुलिस ने 7 अपराधियों को दबोचा

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Thu, 27 Oct 2022 04:04:31 PM IST

22 मजदूरों को बंधक बनाकर बेस कैंप में की गयी थी लूटपाट, रोहतास पुलिस ने 7 अपराधियों को दबोचा

- फ़ोटो

SASARAM: पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में मजदूरों को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले 7 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डेहरी के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र की यह घटना 19 अक्टूबर की है। घटना के एक सप्ताह बाद रोहतास पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।


गिरफ्तार अपराधियों में प्रमोद तिवारी लोधी बराओ का रहने वाला है। वहीं दरिहट निवासी राकेश कुमार, भैषहा के मोती लाल सिंह सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। बता दें की 19 अक्टूबर की रात अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के महुअरी के पास एक पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में लूट की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया था। 


लुटेरों ने मजदूरों को बंधक बनाकर लोहे के 200 से अधिक प्लेट, कई वेल्डिंग मशीन, गैस कटर मशीन, 4 सिलेंडर और मजदूरों से पैसे भी लूट लिए थे। जबकि इस दौरान तीन ट्रैक्टर को भी वे लेकर फरार हो गये थे। 22 मजदूरों को बंधक बनाकर उनसे लूटपाट की गई थी। एसपी आशीष भारती ने बताया कि पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया गया है कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है।