ब्रेकिंग न्यूज़

पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका

3 माह के बच्चे के साथ ससुराल पहुंची महिला, दरवाजे में ताला लगा पति और ससुरालवाले हो गये फरार

1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Aug 2022 07:36:54 PM IST

3 माह के बच्चे के साथ ससुराल पहुंची महिला, दरवाजे में ताला लगा पति और ससुरालवाले हो गये फरार

- फ़ोटो

KATIHAR: पति से हक और न्याय की आस में फारबिसगंज की आरती कटिहार स्थित अपने ससुराल पहुंची लेकिन दरवाजे पर ताला जड़ा होने के कारण वह दरवाजे पर ही बैठ गयी और पति और ससुरालवालों का इंतजार करने लगी। महिला के गोद में उसका तीन माह का बच्चा भी था। पीड़िता के साथ उसकी मां भी पहुंची थी। पीड़िता को देख आस-पास के लोग उमड़ पड़े। पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई तो उसे सुनकर लोग भी हैरान रह गये अब पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है। 


न्याय की गुहार लगा रही आरती ने बताया कि उसकी शादी 26 मई 2021 में कोरोनाकाल के दौरान हुई थी। कटिहार के रहने वाले किशन अग्रवाल से शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति प्रताड़ित करने लगा। वक्त बीतने के साथ ही आरती ने एक बच्चे को जन्म दिया। इस उम्मीद से की आगे सबकुछ ठीक हो जाएगा। जो भी कड़वे रिश्ते है उसमें मिठास आएगी लेकिन उसने जैसा सोचा वैसा हुआ नहीं।


 रिश्ते में कड़वाहट बनी रही। आरती को उसके पति ने कुछ महीने पहले ही उसके मायके फरबिसगंज छोड़ा दिया लेकिन जब आरती का पति उसे लेने नहीं आया तो वह खुद फारबिसगंज से कटिहार के बनिया टोला स्थित अपने ससुराल पहुंच गयी लेकिन उसके आने की सूचना मिलते ही पति और ससुरालवाले घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गये। 


इधर जब मोहल्ले वालों को पता चला तो सबों ने उसे कानूनी तरीके से हक लेने की सलाह दी। बीते 36 घंटे से आरती अपने पति से मिलने की आस में तीन महीने के बच्चे के साथ ससुराल के दरवाजे पर ही बैठी है और अब न्याय की गुहार लगा रह है। आरती ने कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। 


अपने बेटे को वह पूरा हक दिलाकर रहेगी। पीड़िता का कहना था कि 26 मई 2021 को श्याम मंदिर में शादी हुई थी। अभी तीन महीने का बच्चा है उसे लेकर वह अपने ससुराल आई है लेकिन यहां दरवाजे में ताला लटका हुआ है। घर के सारे लोग मौके से फरार हो गये है। पति और ससुरालवाले भी गायब हैं।


 पति को लगातार कॉल कर रहे है लेकिन वे फोन तक रिसिव नहीं कर रहे हैं। पति और ससुरालवालों के इंतजार में वह कल से बैठी है। आरती का कहना है कि उसे धन दौलत नहीं चाहिए। बेटे को बस पिता का नाम और मुझे पति का सहारा मिल जाए बस यही मेरी मांग है।