Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 03 Jun 2024 06:36:43 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय के CPI कार्यालय में जश्न की तैयारी चल रही है। लोकसभा चुनाव के नतीजे कल चार जून को आने वाले हैं। वहीं जीत और हार का फैसला आने के पहले ही राजनीतिक पार्टियां जश्न की तैयारी में जुट गईं हैं। 4 जून को रिजल्ट अपने पक्ष में आने की संभावनाओं को देखते हुए सभी पार्टी के प्रत्याशी अभी से ही जश्न मोड में आ चुके हैं।
इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश राय और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बना हुआ है तो वही पटेल चौक स्थित CPI पार्टी कार्यालय में शुद्ध देसी घी का लड्डू तैयार किया जा रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे देसी घी का लड्डू किसी पार्टी कार्यालय में तैयार किया जा रहा है। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
विशेष कारीगरों के द्वारा देसी घी का लड्डू बनाया जा रहा है। सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान, AITUC नेता प्रहलाद सिंह, युवा नेता मोहम्मद आरजू, एआईएसएफ नेता पुरुषोत्तम कुमार, सुमन कुमार, पार्टी कार्यालय प्रभारी अर्जुन सिंह, सुमित सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी कल के जश्न को लेकर लड्डू बनाते नजर आए।
वही मुंगेर में भी प्रत्याशी के समर्थक दुकानदार को लड्डू बनाने का ऑर्डर दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव की मतगणना का कार्य 4 जून को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा और सुबह 10:00 बजे से ही रुझान आना भी शुरू हो जाएगा। जिसके बाद विजेता प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जीत की खुशी में लड्डू बांटे जाएंगे। लेकिन मतगणना के पूर्व ही जीत को लेकर आश्वस्त हो चुके प्रत्याशी के समर्थक ऑर्डर देकर लड्डू बनवा रहे हैं।
मुंगेर के राजीव गांधी चौक स्थित मिठाई दुकान में प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा दिए गए ऑर्डर पर लड्डू तैयार किया जा रहा है। मिठाई दुकानदार अरुण साह और कारीगर पवन कुमार ने बताया कि ऑर्डर के अनुसार 50 क्विंटल लड्डू तैयार किया जा रहा है जिसमें बूंदी लड्डू महीन दाना लड्डू और मोतीचूर का लड्डू शामिल है। आसपास के अन्य मिठाई दुकानों में भी ऑर्डर पर दुकानदार लड्डू तैयार करने में जुटे हैं।
वही पूर्वी चंपारण में फूलों की दुकान हो या मिठाई की दुकान सभी चुनाव परिणाम को लेकर अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुटे हैं। मोतिहारी में फूलों की दुकानें सज चुका हैं। गेंदा,जैस्मिन, हरसिंगार, लिली सहित कई किस्म के फूल की वेराइटी दुकान पर सजाई गयी है। दुकानदारों ने नेताओ के डिमांड और ऑर्डर देकर इसे बंगाल से मंगवाया है। जीत के बाद इससे बने माला को पहनाकर खुशी मनाई जाएगी। वही मिठाई की दुकानों में लड्डू भी नेताओ के ऑर्डर पर बनाए जा रहे हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूलों और मिठाइयों के लिए एडवांस में आर्डर किया है। अब देखना यह होगा कि कल जो चुनाव परिणाम आएंगे उसमें किसकी जीत होती है और किसकी हार।