Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी खेल, फरसा से काट कर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी खेल, फरसा से काट कर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar News: बिहार के सभी 38 जिलों के शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: बिहार के सभी 38 जिलों के शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: बिहार में मर्यादा की सारी सीमा लांघ गए शिक्षक, देखते ही देखते अखाड़ा बन गया यह यूनिवर्सिटी कैंपस; लालू यादव भी पहुंच गए Bihar News: बिहार में मर्यादा की सारी सीमा लांघ गए शिक्षक, देखते ही देखते अखाड़ा बन गया यह यूनिवर्सिटी कैंपस; लालू यादव भी पहुंच गए Bihar Politics: पटना में लगे ‘बिहार में का बा’ के पोस्टर, अपराध और मटन पार्टी पर RJD का डबल अटैक Bihar Politics: पटना में लगे ‘बिहार में का बा’ के पोस्टर, अपराध और मटन पार्टी पर RJD का डबल अटैक Bihar News: बिहार में कीचड़ भरी सड़क पर धान की रोपनी, लोगों ने चुनाव से पहले सरकार को दे दिया बड़ा मैसेज Bihar News: बिहार में कीचड़ भरी सड़क पर धान की रोपनी, लोगों ने चुनाव से पहले सरकार को दे दिया बड़ा मैसेज
1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Aug 2021 01:44:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज चार नई सड़कों का उद्घाटन किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीतीश कुमार ने इन नई सड़कों का उद्घाटन किया. नीतीश कुमार ने इस दौरान अपने संबोधन में बिहार के पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि आज बिहार पूरी तौर पर बदल चुका है. राज्य में लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना कितना आसान हुआ है यह सभी को मालूम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सड़कें विकास का पैमाना होती हैं और बिहार के अंदर अब सड़कों के जरिए विकास को देखा जा सकता है. नीतीश कुमार ने इसके लिए केंद्र सरकार की भी सराहना की.
बता दें कि बिहार के लोगों को आज चार नई सड़कों की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के तीन राज्य उच्च पथ और एक बाईपास का उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले इस समारोह की तैयारी बिहार राज्य पथ विकास निगम ने की. इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी के अलावे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
बुधवार को बिहिया-जगदीशपुर पीरो बिहटा राज्य उच्च पथ संख्या 102 का लोकार्पण हुआ. यह सड़क भोजपुर जिले में है. पटना-बक्सर 4 लेन सड़क से सोन नदी के पश्चिमी किनारे आकर दनवार बिहटा में मिलता है, जहां से नासरीगंज दाउदनगर पुल के माध्यम से मगध प्रमंडल क्षेत्र की कनेक्टिविटी होती है. 54 किमी से लंबी इस सड़क की लागत 504.208 करोड़ है. इसे दो लेन में 10 मीटर चौड़ा बनाया गया है.
दूसरी सड़क अमरपुर-अकबरनगरएसएच 85 है. यह सड़क भागलपुर, मुंगेर और बांका की यातायात में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगी. 10 मीटर चौड़े इस दो लेन सड़क की लंबाई 29.3 किमी तो लागत 220.719 करोड़ है. अकबरनगर के पास में सुल्तानगंज से अगुआनी घाट पर नया गंगापुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उसके बन जाने के बाद इस सड़क के माध्यम से उत्तर बिहार की सुगम संपर्कता स्थापित हो सकेगी.
तीसरी सड़क घोघा पंजवारा एसएच 84 है. भागलपुर एवं बांका के लिए उपयोगी इस राज्य उच्च पथ की लंबाई 41.11 किमी है। इसके बन जाने से यह भागलपुर शहर के बाहरी बाईपास की तरह भी काम करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस चौथी सड़क का उद्घाटन किया वह बिहारीगंज बाईपास उदाकिशुनगंज मधेपुरा एवं सुपौल जिलों के लिए बड़ी राहत है. उदाकिशुनगंज- वीरपुर एसएच 91 के तहत 4.55 किमी लंबे बिहारीगंज बाईपास का निर्माण हुआ है. उदाकिशुनगंज से भटगामा होते हुए विजयघाट पुल के माध्यम से के नवगछिया तक की संपर्कता सुनिश्चित करने को एसएच-58 का 10 मीटर चौड़ीकरण अक्टूबर में पूरा हो जाएगा.