एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Nov 2025 09:15:23 PM IST
चुनाव से पहले तेजस्वी LIVE - फ़ोटो REPORTER
PATNA: कल मंगलवार 11 नंवबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने वाले हैं। इसकी सारी तैयारियां चुनाव आयोग ने पूरी कर ली है। मंगलवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान के पूर्व संध्या पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव अचानक फेसबुक पर LIVE आ गये। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने कुल 174 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है। जहां उन्होंने बिहार की जनता से महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की है।
तेजस्वी ने फेसबुक पर बिहार की जनता से कहा है कि कल दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है, इसलिए आप सभी लोगों से मेरी अपील है कि लालटेन और महागठबंधन के जहां भी साथी चुनाव लड़ रहे हैं। उनको आप लोग जिताने का काम करें। तेजस्वी ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कहा कि पहले मतदान कीजिए फिर जलपान कीजिएगा। तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में नौकरी देने वाली सरकार बनाएं।
तेजस्वी ने कहा कि आप सब लोगों से हम चाहेंगे कि एक मौका तेजस्वी को आप सब लोग दीजिए। 20 साल एनडीए को मौका मिला, तेजस्वी को केवल 20 महीने ही दीजिए। जो 20 साल में नहीं हुआ है, वो हम लोग 20 महीने में पूरा करेंगे। हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। नया बिहार हम सबको मिलकर बनाना है। आप सब लोग जानते हैं, एक बिहारी होने के नाते मन में एक कसक है, एक पीड़ा है। बिहार को नंबर वन बनाना है। आज बिहार सुर्खियों में है, लेकिन आने वाले समय में बिहार को अव्वल राज्यों में गिना जाएगा, खुशहाल प्रदेशों में शामिल किया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि इसलिए आप सब लोगों से यही बिनती है कि कल अपने-अपने बूथों की हिफ़ाज़त भी करनी है। हो सकता है प्रशासन नए-नए तरीके और हथकंडे अपनाकर स्लो पोलिंग कराए, बूथों को डिस्टर्ब करे, लोगों को तंग करे, ऐसा माहौल बनाए कि लोग बूथ तक न जाएं। लेकिन जनता असली मालिक है। एक बार आप सब लोग ठान लीजिए अपने-अपने बूथों की हिफ़ाज़त के लिए, तो किसी में दम नहीं जो आपके बूथ पर छेड़छाड़ कर पाए। पहले चरण में हमारा आधा से ज़्यादा काम हो चुका है, बस कल जो बाकी बचा हुआ है, वो आप सबको मिलकर पूरा करना है।
तेजस्वी ने कहा कि एनडीए की विदाई तय हो चुकी है, महागठबंधन का आना तय है। बिहार को आगे बढ़ना तय है, नंबर वन बनना तय है। इसलिए आप सब लोग मजबूती के साथ एकजुट होकर कल मतदान के लिए निकलिए, मतदान कीजिए, दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित कीजिए और अपने-अपने बूथों की हिफ़ाज़त कीजिए।
एक मौका तेजस्वी को दीजिए, लालटेन पर बटन दबाइए। और यही आप लोगों से निवेदन करने के लिए हम फेसबुक लाइव के माध्यम से आप सबके बीच जुड़े हैं। आप सब लोग इतनी बड़ी संख्या में जुड़े, इसके लिए मैं आप सबको प्रणाम करता हूँ, सिर झुकाकर प्रणाम करता हूँ। उम्मीद करता हूं कि एक मौका आप लोग ज़रूर देंगे।