50 हजार का इनामी कुख्यात बिजली पासवान गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Sep 2024 08:25:22 PM IST

50 हजार का इनामी कुख्यात बिजली पासवान गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

- फ़ोटो

GAYA:  50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी बिजली पासवान को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और शातिर को मौके से पकड़ा। बिजली पासवान पर कई थाना क्षेत्र में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे 25 जघन्य मामले दर्ज है। 


पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि बिजली पासवान मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में घूम रहा है। इसी सूचना के आधार पर मगध विश्वविद्यालय थाना पुलिस की मदद से कुख्यात अपराधी बिजली पासवान को दबोचा गया। 


उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। बिजली पासवान कई दिनों फरार था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था लेकिन इस बार पुलिस को उसे दबोचने में सफलता मिल गई।