ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, वाहन चालक फरार Bihar News: बिहार की इस ट्रेन से छीना गया सुपरफास्ट का टैग, यात्रियों को कई मामलों में फायदा CBSC 2026 : 2026 से CBSE बोर्ड परीक्षाओं में डिजिटल जांच और AI का बड़ा इस्तेमाल, जाने अब कैसे होगा कॉपियों का जांच Bihar High Court : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पूर्व विधायक मनोज मंजिल समेत 23 की उम्रकैद बरकरार, एक सप्ताह में सरेंडर करने का आदेश Bihar News: बिहार में इस दिन से सैकड़ों घाटों पर शुरू होगा बालू खनन, अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी Bihar News: गयाजी एयरपोर्ट से 10 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एक्सरे मशीन से चेकिंग में हुआ खुलासा UGC NET Dec 2025: UGC NET का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 15 साल बाद 21 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, रात में भी तटबंधों की निगरानी Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में आज वर्षा की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, प्रत्याशियों को बताने होंगे आपराधिक केस, खर्च सीमा हुई तय; जान लें पूरी डिटेल

6.5 KG अफीम के साथ 3 तस्कर हुआ गिरफ्तार, मैनेजमेंट का छात्र भी शामिल

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Thu, 21 Jul 2022 04:15:19 PM IST

6.5 KG अफीम के साथ 3 तस्कर हुआ गिरफ्तार, मैनेजमेंट का छात्र भी शामिल

- फ़ोटो

AURANGABAD: नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में पिछले दिनों भारी मात्रा में विस्फोटक के मिलने के बाद अब औरंगाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 6.5 KG अफीम बरामद किया है। बरामद अफीम की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में मैनेजमेंट का एक छात्र भी शामिल है।


पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि औरंगाबाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि चतरा की ओर से आ रही एक निजी बस संख्या-बीआर 02 पीबी 3544 में 3 तस्कर अफीम लेकर आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर औरंगाबाद नगर एवं मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने मंजुराही मोड़ के पास घेराबंदी कर वाहन की जांच की। इसी दौरान चतरा की ओर से आ रहे निजी बस को तलाशी लेने के लिए रोका गया। 


बस के रूकते ही तीन युवक पुलिस को देखते ही वाहन से उतर कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों की तलाशी ली गयी। तलाशी में गया जिले के बाराचट्टी थाना के पोखरियां निवासी राजू कुमार सिंह के बैग से एक किलो 200 ग्राम सूखा अफीम, एक किलो गीला अफीम पदार्थ एक किलोग्राम तथा पैंट के जेब से एक रेडमी कंपनी का एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया।


 दूसरे युवक चतरा जिले के गिधौर थाना के गड़की निवासी सुजीत कुमार के बैग से एक किलो 200 ग्राम सूखा अफीम, एक किलो गीला अफीम तथा उसके पैंट के जेब से विवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल बरामद किया गया जबकि चतरा जिले के लावालोन थाना के झारदाग निवासी अखिलेश यादव के बैग से एक किलो 100 ग्राम सूखा अफीम, एक किलो गीला अफीम तथा उसके पैंट से एंड्रायड मोबाईल बरामद किया गया। 


कुल 3 किलो 500 ग्राम सूखा अफीम एवं 3 किलो गीला अफीम बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों अफीम तस्करों में एक मैनेजमेंट का छात्र है। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वे अफीम की इस खेप को दिल्ली के नशीले पदार्थों के बाजार में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। 


पुलिस ने तीनों अफीम तस्करों को जेल भेज दिया है। पुलिस की छापेमारी टीम में औरंगाबाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मुफ्फसिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई के पुअनि सुशील कुमार शर्मा,  औरंगाबाद नगर थाना की प्रशिक्षु पुअनि माया कुमारी, नगर थाना के सिपाही संजीत कुमार, सिपाही असीम कुमार, जमशेद आलम,सिपाही दिग्विजय, राहुल कुमार, राहुल कुमार-2, आनंद राय एवं अनिकेत कुमार शामिल रहे।