1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Oct 2023 05:54:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की तारीखों का एलान कर दिया गया है। आगामी 6 नवंबर से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा, जो 10 नवंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी।
पांच दिनों तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार कई प्रस्तावों को पास करेगी। इस दौरान जातीय गणना से जुड़ा प्रस्ताव भी सरकार दोनों सदनों से पास कराएगी। इसको लेकर विधानमंडल की दोनों सदनों में चर्चा कराई जाएगी।
बता दें कि जातीय गणना के आंकड़ों पर उठ रहे सवाल पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वे जातीय गणना की रिपोर्ट को सदन में रखेगे और इसपर चर्चा के बाद सभी की राय जानने के बाद सरकार इसपर निर्णय लेगी और इसके बाद ही आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जाएगा।

