स्कूल से घर लौट रहे छात्र के सिर पर गिरी पेड़ की डाली, मौके पर ही मासूम की दर्दनाक मौत

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Tue, 28 May 2024 06:21:03 PM IST

स्कूल से घर लौट रहे छात्र के सिर पर गिरी पेड़ की डाली, मौके पर ही मासूम की दर्दनाक मौत

- फ़ोटो

VAISHALI: काजीपुर थाना क्षेत्र के धरहरा में एक 8 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि छात्र श्रीकांत स्कूल से अपने घर अर्रा धरहरा गांव जा रहा था तभी अचानक स्कूल के कैंपस में पीपल के पेड़ का डाली टूटकर उसके सिर पर गिर गया। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी और इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। 


मृतक छात्र की पहचान हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा गांव निवासी पिंकू कुमार सिंह के 08 वर्षीय पुत्र श्रीकांत कुमार के रूप में हुई है। जो अपने स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय अर्रा पूर्वी से मंगलवार को छुट्टी होने के बाद घर जा रहा था। जैसे ही स्कूल से बाहर निकाला वैसे ही कैंपस के पीपल की डाल टूटकर गिर गया जिससे छात्र दब गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। 


इधर घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर थाने की पुलिस ने मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। उधर छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के अरड़ा पूर्वी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय की छुट्टी के समय अचानक पेड़ का डाल गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी थी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।