ब्रेकिंग न्यूज़

काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

84 दिनों से बाहर न निकलने पर नीतीश का दिलचस्प जवाब - हम तो घर से बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन लोग ही मना कर देते हैं

1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Jun 2020 07:14:24 PM IST

84 दिनों से बाहर न निकलने पर नीतीश का दिलचस्प जवाब - हम तो घर से बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन लोग ही मना कर देते हैं

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना संकट के बीच नीतीश कुमार के पिछले 84 दिनों से घर के अंदर ही बंद रहने पर हो रही सियासत के बीच नीतीश का दिलचस्प जवाब सामने आया है. जेडीयू कार्यकर्ताओं को आज नीतीश ने कहा कि वे तो घऱ से बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन लोग ही मना कर देते हैं.


तेजस्वी यादव को नीतीश का जवाब
दरअसल तेजस्वी यादव से लेकर लालू यादव और राबडी देवी ने नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला बोल रखा है. लगातार ट्वीट कर रहे तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि नीतीश कुमार देश के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो पिछले 84 दिनों से घर के बाहर नहीं निकले हैं. तेजस्वी कह रहे हैं कि जो मुख्यमंत्री घर से बाहर ही नहीं निकलेगा वह जनता की परेशानी क्या समझेगा.


नीतीश कुमार ने आज जेडीयू कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा “हम तो घऱ से बाहर निकलना चाहते हैं. हम तो खुद निकल कर देखना चाहते थे कि क्या सब काम हो रहा है. लेकिन लोगों ने ही मना कर दिया. लोगों ने कहा कि आप बाहर निकल कर जहां जाइयेगा वहां भीड इकट्ठा हो जायेगी. ऐसे में कोरोना का खतरा और बढ जायेगा.”


नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों की राय मानकर ही वे घर से काम कर रहे हैं लेकिन घर में रह कर ही वे एक-एक काम की जानकारी ले रहे हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वे हर रोज सरकार के कामकाज की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही क्वारंटीन सेंटरों का जायजा लिया. वहां लोगों से बात की. सेंटरों की जानकारी ली. हर दिन सरकार के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं.


इससे पहले नीतीश कुमार ने आज सुबह तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला था. नीतीश ने कहा था “हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं. लॉकडाउन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला. प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं. खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है.”


नीतीश कुमार ने आज कई फेज में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान खुद तो तेजस्वी का जवाब कम ही दिया लेकिन उनकी मौजूदगी में उनके दूसरे सिपाहसलारों ने आरजेडी नेता पर जमकर हमला बोला. मंत्री विजेंद्र यादव को खास तौर पर इसका जवाब देने के लिए लगाया गया था. विजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश घर में बैठकर काम कर रहे हैं. लालू यादव की तरह एक अण्णे मार्ग में नाच नहीं करा रहे हैं और ना ही भ्रष्ट लोगों से पैसे का बैग ले रहे हैं.


वैसे नीतीश ने अपने भाषण में 15 साल के पति-पत्नी के जंगलराज की खूब चर्चा की. उन्होंने कहा कि जेडीयू के कार्यकर्ताओं को लोगों को जाकर बताना चाहिये कि पति-पत्नी के राज में बिहार की हालत क्या था. कैसे अपराधी सरकार चला रहे थे. कैसे बिहार में सरकार पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी थी.