अभी तो मैं जवान हूं: 90 साल के बुजुर्ग ने की पांचवी शादी, 5 बच्चों के बाप ने कहा-बुढ़ापा विवाह को नहीं रोक सकता

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Jul 2023 02:12:55 PM IST

अभी तो मैं जवान हूं: 90 साल के बुजुर्ग ने की पांचवी शादी, 5 बच्चों के बाप ने कहा-बुढ़ापा विवाह को नहीं रोक सकता

- फ़ोटो

DESK: पांच बच्चों के बाप जिनकी उम्र 90 साल है उन्होंने पांचवी शादी कर ली है। इसकी जानकारी मिलने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बुजुर्ग सऊदी का रहने वाला नासिर बिन दहैम बिन वाहक अल मुर्शीदी अल ओताबी है। उसने अपनी पांचवी शादी का जश्न धूमधाम के साथ मनाया। सोशल मीडिया पर भी उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं। 


ओताबी ने कहा है कि वो फिर से शादी करना चाहते हैं। विवाह शारीरिक आराम और सुख है। बुढापा विवाह को नहीं रोक सकता। इसलिए उन्होंने यह कहा है कि मैं फिर से शादी करना चाहता हूं। विवाहित जीवन सर्वशक्तिमान और गर्व का स्त्रोत है। वैवाहिक जीवन में आराम और सांसारिक समृद्धि लाता है और यही उनके बेहतर स्वास्थ्य का रहस्य भी है। 


बता दें कि 90 साल के ओताबी के पांच बच्चे है और वो पोते वाले भी है लेकिन फिर भी उनका कहना है कि अभी तो मैं जवान हूं और अभी भी बच्चा पैदा करना चाहता हूं। 90 साल के बुजुर्ग ने युवकों से यह अपील की है कि विवाह करने में दिल के अंदर झिझक नहीं रखे। इसलिए संकोच दूर करे और जिन्दगी को पूरा जीने के लिए विवाह को अपनाए।