ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या

गंजे सिर पर बाल उगवाने के लिए उमड़ी भारी भीड़, 20 रुपये की दवा और 300 का तेल लेने के लिए सिर मुंडवा रहे लोग, नाई की दुकान पर भी लंबी कतार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Dec 2024 12:27:47 PM IST

गंजे सिर पर बाल उगवाने के लिए उमड़ी भारी भीड़, 20 रुपये की दवा और 300 का तेल लेने के लिए सिर मुंडवा रहे लोग, नाई की दुकान पर भी लंबी कतार

- फ़ोटो

DESK: गंजे सिर पर बाल उगाने के लिए इन दिनों लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। जहां इलाज करने वाला यह दावा कर रहा है कि वो 20 रूपये में सिर पर बाल उगवा देगा। 20 रुपये का दवा सिर में पहले लगाया जाता है फिर 300 रुपये लेकर तेल रोज लगाने के लिए दिया जाता है। जिसके लिए लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही है। 


मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है जहां सिर से बालों के झड़ने और गंजापन से परेशान लोगों की भारी भीड़ मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके के समर कॉलोनी स्थित शौकत बैंक्वेट हॉल में उमड़ी। सिर में 20 रुपये की दवा लगवाने और 300 रुपये की तेल की शीशी लेने के लिए लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी की लंबी कतारें लग गयी। भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए लोगों को टोकन देकर लाइन लगवाया गया। 


यहां यह दावा किया गया कि गंजे सिर पर दवा लगाने और बाद में तेल लगाने से बाल उग आएंगे। इसे लेकर पिछले कई दिनों से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा था। बताया जा रहा था कि रविवार और सोमवार को मेरठ में दवा लगाने और तेल लेने के लिए कैंप लगाया जाएगा और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली में कैंप लगेगा। रविवार को मेरठ के शौकत बैंक्वेट हॉल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। रविवार को यह भीड़ 20 रुपये वाला दवा और 300 रुपये वाला तेल लेने के उमड़ी थी। 


यदि यहां टोकन देकर कतार नहीं लगाया जाता तो भीड़ इतनी थी कि भगदड़ मच जाती है। आज सोमवार को भी लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। यह कहा जा रहा है कि जिन्हें सिर में दवा लगवानी है तो पहले अपने सिर का बाल मुड़वां लें। इस बात की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ सैलूनों में भी उमड़ रही है। नाई से बाल मुंडवाने के लिए वहां भी लाइन लगा हुआ है। हालांकि इन सब बातों से जिला प्रशासन बेखबर है ऐसा लगता है कि उन्हें इस कैंप की जानकारी नहीं है। लोगों की भारी भीड़ के कारण यातायात पर भी असर देखने को मिल रहा है। बाल उगवाने आए एक शख्स ने बताया कि यहां काफी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। हिंदुस्तान का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहां के लोग यहां दवाई लगवाने ना आते हों।