1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Dec 2024 03:07:16 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली के हाजीपुर से निकलकर आ रहा है। जहां सड़क हादसे में पटना मुख्य मार्ग के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 37 के निकट ट्रैक्टर में हाईवे ने पीछे से मारी टक्कर ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी 35 वर्षीय उमेश कुमार ईंट लेकर पटना से लौट रहे थे। तभी महात्मा गांधी सेतु पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनके ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।
वहीं, इस हादसे में उमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। उमेश कुमार एक साधारण किसान थे और अपने परिवार का भरण-पोषण ट्रैक्टर चलाकर करते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस अचानक हुई घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।