Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में ललन बाबु संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां
1st Bihar Published by: Updated Tue, 13 Oct 2020 02:16:57 PM IST
- फ़ोटो
DESK : आधार कार्ड आज से समय में एक ऐसा जरुरी डॉक्यूमेंट बन गया है, जिसकी जरुरत नया सिम कार्ड लेने, बैंक में खाता खुलवाते से लेकर परीक्षा में शामिल होने तक में पड़ता है. एड्रेस प्रूफ के रूप में से लेकर बच्चों के एडमिशन में भी आधार कार्ड की जरूरत होती है. कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड गिला हो जाने के बाद खराब हो जाता है.
लेकिन इन सब से बचने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नया PVC कार्ड जारी कर रहा है. नया आधार कार्ड एटीएम कार्ड जैसा होगा. जिसे आप आसानी से वॉलेट में कैरी कर सकते हैं और यह कार्ड सालों तक खराब नहीं होगी. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि पहले भी पॉकेट साइज का आधार कार्ड बन जाता था तो नए कार्ड में क्या अंतर होगा.
इस सवाल का जवाब खुद UIDAI ने दिया है. नए पीवीसी कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की क्वालिटी बेहतर होगी और यह सालों तक चलेगा. नए PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए कार्ड की सत्यता की पुष्टि तुरंत हो जाएगी और इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आएंगी.
इसे लेकर UIDAI ने ट्वीट कर लिखा है कि 'आपका आधार अब ऐसे साइज में आता है, जिसे आप अपने वॉलेट में कैरी कर सकते हैं.अब आप बिल्कुल नया Aadhaar PVC Card ऑर्डर कर सकते हैं, जो दिखने में आकर्षक है और काफी दिनों तक चलेगा. इसके अलावा आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट फीचर्स दिए गए हैं. '
आपको नए PVC आधार कार्ड बारिश में भी खराब नहीं होगा.इसके लिए आपको 50 रुपये भुगतान करना होगा और इतने में ये कार्ड आपके घर पर पहुंच जाएगा. इसके लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाकर 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID दर्ज करनी होगी. फिर सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा. ओटीपी डालने के बाद स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी और फिर
आखिर में पेमेंट ऑप्शन आएगा. 50 रुपये का भुगतान करके आप अपना Aadhaar PVC Card ऑर्डर कर सकते हैं और ये कुछ दिन बाद आपके घर आ जाएगा,जो बारिश में गिला होने के बाद भी चलता रहेगा.