आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव को राहत, कोर्ट से मिली जमानत

1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Fri, 29 Jul 2022 03:02:03 PM IST

आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव को राहत, कोर्ट से मिली जमानत

- फ़ोटो

DARBHANGA: साल 2015 में विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पप्पू यादव पहले ही जमानत ले चुके थे। लेकिन उस मामले में कोर्ट की तारीख पर उपस्थित नहीं होने के कारण उनकी जमानत रद्द हो गई थी। इसी मामले में आज पप्पू यादव जमानत लेने पहुंचे, जहां दरभंगा न्यायालय के एमपी एमएलए के स्पेशल कोर्ट सब जज 1 दीपक कुमार ने उन्हें जमानत दे दी है। 



दरअसल 2015 के विधानसभा चुनाव में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार चंद्रकांत यादव के चुनावी प्रचार में पहुंचे थे और समय बीत जाने के बाद पप्पू यादव का हेलीकॉप्टर चुनावी सभास्थल पर उतरा था। इसको लेकर वहां मौजूद अधिकारियों ने पप्पू यादव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।



वहीं, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने न्यायालय पर भरोसा जताते हुए कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में हमारे ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। तबीयत खराब होने के कारण मैं कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाया था। इसके कारण मेरी जमानत को रद्द कर दी गई थी।  आज अदालत ने हमें जमानत दे दी है।