ब्रेकिंग न्यूज़

एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग

आकाश यादव के LJP में शामिल होने पर पहली बार तेजप्रताप ने खोली जुबान और कह दी बड़ी बात....

1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Aug 2021 03:27:03 PM IST

आकाश यादव के LJP में शामिल होने पर पहली बार तेजप्रताप ने खोली जुबान और कह दी बड़ी बात....

- फ़ोटो

PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से अपने सहयोगी आकाश यादव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद आकाश यादव ने पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली लोजपा का दामन थाम लिया है। आकाश यादव के लोजपा में शामिल होने पर तेजप्रताप ने कहा कि उसके जाने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि इससे मीडियो को लॉस हुआ है।


तेजप्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से वृंदावन और दिल्ली के दौरे पर थे। वृंदावन में अपने गुरू वल्लभाचार्य जी से मुलाकात की वही दिल्ली में अपने दोस्त चैतन्य पालित से घर जाकर मिले और परिवार के साथ डिनर की। वही दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की। जिसके बाद तेजप्रताप पटना लौट आए। 


पटना लौटने के बाद तेजप्रताप से जब मीडियाकर्मियों ने आकाश यादव के लोजपा में शामिल होन पर सवाल पूछा तो तेजप्रताप ने बड़े बेफिक्र अंदाज में कहा कि देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में अपनी बात रखने की सबको आजादी है। 


जब तेजप्रताप से यह पूछा गया कि आपके हनुमान आकाश यादव के जाने से आपको कितना बड़ा लाॅस हुआ है। इस पर तेजप्रताप ने कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता बल्क लॉस मीडिया को हुआ है। 


वहीं आकाश यादव के पार्टी छोड़ने के बाद तेजप्रताप यादव जिस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस घटनाक्रम का तेजप्रताप यादव पर कोई असर नहीं हैं और वो बेहद कूल नजर आ रहे हैं। 


आकाश यादव का लोजपा में शामिल होना तेजप्रताप यादव के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि आकाश यादव तेजप्रताप यादव के विश्वसनीय सहयोगी माने जाते रहे हैं। तेजप्रताप यादव और आकाश यादव के संबंधों की घनिष्ठता को इसी आधार पर समझा जा सकता है कि जहां तेजप्रताप यादव छात्र राजद के संरक्षक हैं तो उन्हीं के साथ आकाश यादव छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे। 


पिछले दिनों छात्र राजद की बैठक के पोस्टरों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ही गायब कर दिया गया था। इसके बाद सियासी माहौल गर्म हो गया था। तेजस्वी की फोटो गायब करने के पीछे आकाश यादव को ही सबसे बड़ा जिम्मेदार माना गया। इस वजह से राजद में आंतरिक राजनीति गर्म हो उठी। फिर बैठक में छात्रों के बीच तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद को हिटलर तक कह दिया। जिसके बाद घमासान और तेज हो उठा। जगदानंद नाराज होकर चले गए। जैसे तैसे मना कर उन्हें वापस लाया गया। 


अब तक छात्र राजद को ज्यादा तवज्जो नहीं देने वाले जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप के सिपाहसलार आकाश यादव की छुट्टी कर दी और गगन यादव को छात्र राजद की कमान सौंप दी। तेजप्रताप ने इसके खिलाफ मोर्चा भी खोला लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। उधर आकाश भी नहीं मानें। तेजप्रताप को टाटा बाय-बाय किया और पशुपति कुमार पारस के बंगले में प्रवेश कर गए। छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष रहें आकाश यादव अब छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं।