आखिरकार स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया केस: कहा-मेरे साथ बहुत बुरा हुआ, पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 May 2024 09:04:45 PM IST

आखिरकार स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया केस: कहा-मेरे साथ बहुत बुरा हुआ, पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद है

- फ़ोटो

DELHI: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी के मामले में AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आखिरकार पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. 3 दिन पहले स्वाति मालीवाल ने पुलिस को कहा था कि उनके साथ सीएम आवास में मारपीट की गयी है. स्वाति थाने पर भी पहुंची थी लेकिन वहां से बगैर शिकायत दर्ज कराये चली गयीं थी. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया.


गुरूवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ पुलिस टीम के साथ स्वाति के घर पहुंचे थे. पुलिस की ये टीम करीब 4 घंटे तक उनके घर पर रही. वहीं उनके बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. हालांकि अब तक ये सामने नहीं आया है कि स्वाति मालीवाल ने क्या शिकायत की है. 


स्वाति ने कहा-राजनीति नहीं हो

इस बीच स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आकर अपनी बात रखी है. स्वाति ने कहा है “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें.”


बता दें कि सोमवार को सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को फोन किया था. उन्होंने शिकायत की थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट की जा रही है. स्वाति मालीवाल ने  CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया था. उसके बाद वे पुलिस थाने भी पहुंची लेकिन वहां उन्हें कई कॉल आये. इसके बाद वे बिना शिकायत दर्ज कराये ही निकल गयी थीं. तब से इस मसले पर कई तरह की चर्चा हो रही है. 


स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में फंसी आम आदमी पार्टी ने सफाई भी दी थी. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि सीएम के निजी सचिव बिभव कुमार ने बदसलूकी और मारपीट की है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. लेकिन वही बिभव कुमार गुरुवार की सुबह अरविंद केजरीवाल के साथ घूमते नजर आये. इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव कुमार को नोटिस भेजकर शुक्रवार को तलब किया है.