1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 May 2024 12:46:36 PM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या की खबरें निकल कर सामने नहीं आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला आरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां आम तोड़ने की वजह से एक युवक की हत्या कर दी गई है। इस हादसे के इलाके में दशहत का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरा जिले के भोजपुर के सहार में अगहनु राम की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी है। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। हत्या की वजह आम तोड़ना बताया जा रहा है। घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस इस हत्या के मामले की जांच में जूट गई है।
वहीं, इस मामले में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक के पिता जी भी आम की रखवाली किया करते हुए एक आम बगीचा की उनकी मौत के बाद बेटे ने भी यह काम करना शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ युवक आ गए और कच्चा आम तोड़ना शुरू कर दिया जिसका इन्होंने विरोध किया इसी को लेकर बहस हुई और बदमाशों ने यह धमकी दिया कि तुम्हें इसका परिणाम भुगतना होगा और अब गोली मारकर हत्या कर डाली।