आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को 14 दिन की जेल, 371 करोड़ के स्किल डेवलपमेंट स्कैम का आरोप

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Sep 2023 09:59:59 PM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को 14 दिन की जेल, 371 करोड़ के स्किल डेवलपमेंट स्कैम का आरोप

- फ़ोटो

DESK: 9 सितंबर को तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 371 करोड़ रुपये के स्किल डेवलपमेंट स्कैम में नंदयाल से गिरफ्तार किया गया था। चंद्रबाबू नायडू को आज विजयवाड़ा के एंटी करप्शन ब्यूरो कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। 


चंद्रबाबू की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने कोर्ट में अपनी दलीलें रखीं। उनके वकील ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने राजनीतिक फायदे के लिए उन्हें गलत आरोप में फंसाया है। पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में तेलुगु देशम पार्टी के समर्थक मौजूद थे। जो मुख्यमंत्री और YSR कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। 


बता दें कि चंद्रबाबू नायडू को 371 करोड़ के स्किल डेवलपमेंट स्कैम मामले में शनिवार की सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया गया था। CID ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। नंदयाल में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद जब चंद्रबाबू एक बस में आराम कर रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद सीआईडी ने उनसे 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। जिसके बाद रविवार को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया था और आज ही उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेजा गया।