1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sat, 07 Oct 2023 08:47:56 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH: आरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सेल्फी लेने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नदी की तेज धार में डूबने से एक साथ पांच महिलाओं की मौत हो गयी है। अभी तक एक भी शव बरामद नहीं हो सका है। अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे हैं। घटना भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहियारा सोन नदी के तट पर हुई है। जहां जिउतिया पर्व पर पूजा करने के लिए सभी महिलाएं गई हुई थी। पूजा करने के बाद सभी सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से सभी महिलाएं नदी में जा गिरी और नदी की तेज धार में बह गई। नदी में डूबी महिलाओं में से किसी का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई।