ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

आरा में भीषण गर्मी का कहर, इलेक्शन ड्यूटी में लगे 5 कर्मचारियों की हीट वेव से मौत

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Thu, 30 May 2024 09:03:04 PM IST

आरा में भीषण गर्मी का कहर, इलेक्शन ड्यूटी में लगे 5 कर्मचारियों की हीट वेव से मौत

- फ़ोटो

ARRAH: आरा में प्रचंड गर्मी और हीट वेव से इलेक्शन ड्यूटी में लगे 5 कर्मचरियों की मौत हो गयी है। जिससे पूरे जिले में हड़कंप मचा है। चुनाव कार्यो में लगे कर्मचारियों की बीच भय का माहौल बना हुआ है। मौत के अलावे दजर्न भर से ज्यादा कर्मचारियों की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। आरा सदर अस्पताल में कोरोना महामारी जैसा माहौल बन गया है। हालांकि भोजपुर के डीएम महेंद्र कुमार ने सिर्फ 3 कर्मचारियों के मौत होने की पुष्टि की है।


बता दें कि आखिरी चरण का चुनाव 01 जून को होना है। आरा लोकसभा में अंतिम चरण में चुनाव होगा। ऐसे में आज 30 मई से ही पोलिंग बूथ और डिस्पैच सेंटर में चुनाव कार्य को लेकर कर्मचारी पहुंच रहे हैं और अपनी ड्यूटी को समझते हुए अपने गंतव्य स्थान की रवाना हो रहे हैं लेकिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है। आज भीषण गर्मी और हीट वेव के चपेट में आने से भोजपुर जिले के अलग-अलग जगह पर चुनाव कार्य में लगे 5 कर्मचारियों की मौत हो गई।


 सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में कई भोजपुर जिले के हैं जबकि कुछ लोग अन्य जिलों से आए कर्मी थे। मृतकों में शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजेश राम, गोपालगंज से आरा आये होमगार्ड जवान धनराज सिंह, आरा के नाला मोड़ निवासी अर्धसरकारी कर्मचारी रविंद्र भूषण, नवादा रोड के चतुर्थ कर्मचारी एमडी यासीन और मुजफरपुर से आए सिंचाई विभाग का कर्मी संजय कुमार सिंह शामिल है।


इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। कुछ का इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इसमें सिपाही विजय कुमार, होमगार्ड जमाना रविंद्र शर्मा, बड़ा बाबू के पोस्ट पर तैनात नालंदा जिला निवासी अमरेंद्र कुमार, चतुर्थ वर्गीय कोईलवर के रहने वाले कर्मचारी राजकुमार प्रसाद शामिल है. 


इस मामले में डीएम महेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया की भीषण गर्मी और हीट वेव की वजह से तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. हालांकि चुनाव करना भी हमारी जिम्मेदारी है. इसको किसी भी तरीके से करना है लेकिन गर्मियों और हीट वेव की वजह से हर बूथ के आसपास मेडिकल की पेट्रोलिंग टीम रहेगी.सदर अस्पताल व स्थानीय प्रखंड के अस्पतालों में हीट वेव के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाएंगे.इसके अलावा खान-पान और रहने की व्यवस्था भी गर्मी को देखते हुए की जा रही है।