ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय

आरा में भीषण गर्मी का कहर, इलेक्शन ड्यूटी में लगे 5 कर्मचारियों की हीट वेव से मौत

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Thu, 30 May 2024 09:03:04 PM IST

आरा में भीषण गर्मी का कहर, इलेक्शन ड्यूटी में लगे 5 कर्मचारियों की हीट वेव से मौत

- फ़ोटो

ARRAH: आरा में प्रचंड गर्मी और हीट वेव से इलेक्शन ड्यूटी में लगे 5 कर्मचरियों की मौत हो गयी है। जिससे पूरे जिले में हड़कंप मचा है। चुनाव कार्यो में लगे कर्मचारियों की बीच भय का माहौल बना हुआ है। मौत के अलावे दजर्न भर से ज्यादा कर्मचारियों की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। आरा सदर अस्पताल में कोरोना महामारी जैसा माहौल बन गया है। हालांकि भोजपुर के डीएम महेंद्र कुमार ने सिर्फ 3 कर्मचारियों के मौत होने की पुष्टि की है।


बता दें कि आखिरी चरण का चुनाव 01 जून को होना है। आरा लोकसभा में अंतिम चरण में चुनाव होगा। ऐसे में आज 30 मई से ही पोलिंग बूथ और डिस्पैच सेंटर में चुनाव कार्य को लेकर कर्मचारी पहुंच रहे हैं और अपनी ड्यूटी को समझते हुए अपने गंतव्य स्थान की रवाना हो रहे हैं लेकिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है। आज भीषण गर्मी और हीट वेव के चपेट में आने से भोजपुर जिले के अलग-अलग जगह पर चुनाव कार्य में लगे 5 कर्मचारियों की मौत हो गई।


 सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में कई भोजपुर जिले के हैं जबकि कुछ लोग अन्य जिलों से आए कर्मी थे। मृतकों में शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजेश राम, गोपालगंज से आरा आये होमगार्ड जवान धनराज सिंह, आरा के नाला मोड़ निवासी अर्धसरकारी कर्मचारी रविंद्र भूषण, नवादा रोड के चतुर्थ कर्मचारी एमडी यासीन और मुजफरपुर से आए सिंचाई विभाग का कर्मी संजय कुमार सिंह शामिल है।


इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। कुछ का इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इसमें सिपाही विजय कुमार, होमगार्ड जमाना रविंद्र शर्मा, बड़ा बाबू के पोस्ट पर तैनात नालंदा जिला निवासी अमरेंद्र कुमार, चतुर्थ वर्गीय कोईलवर के रहने वाले कर्मचारी राजकुमार प्रसाद शामिल है. 


इस मामले में डीएम महेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया की भीषण गर्मी और हीट वेव की वजह से तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. हालांकि चुनाव करना भी हमारी जिम्मेदारी है. इसको किसी भी तरीके से करना है लेकिन गर्मियों और हीट वेव की वजह से हर बूथ के आसपास मेडिकल की पेट्रोलिंग टीम रहेगी.सदर अस्पताल व स्थानीय प्रखंड के अस्पतालों में हीट वेव के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाएंगे.इसके अलावा खान-पान और रहने की व्यवस्था भी गर्मी को देखते हुए की जा रही है।