1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Sun, 06 Sep 2020 02:09:34 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक आशिक ने आत्महत्या कर ली है. अपनी माशूका की मोहब्बत को पाने के लिए इस लड़ने ने इतना बड़ा कदम उठाते हुए अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना नालंदा जिले के बिहार थाना इलाके की है. जहां सालूगंज एरिया में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. मृतक युवक मोहम्मद हसनैन के चाचा एमडी मिस्टर ने बताया कि उनका भतीजा मोहम्मद हसनैन पड़ोस की ही एक लड़की से मोहब्बत करता था. कई दिनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक दिन मोहम्मद हसनैन ने अपनी प्रेमिका से शादी का प्रस्ताव उसके घरवालों के सामने रखा.
मोहम्मद हसनैन की प्रेमिका के घरवालों ने इस शादी से इंकार कर दिया. शादी की बात से इंकार किये जाने के बाद हसनैन काफी दुखी रहता था. वह कई दिनों से अपने को लेकर तनाव में रहता था. हसनैन के चाचा एमडी मिस्टर बताते हैं कि इसी तनाव में आकर उनके भतीजे से आत्महत्या कर ली. घर की छत में लगे कुंडी में फंदा डालकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
उधर घटना के बाद हसनैन के घरवालों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.