आतंकी हमले में मारे गये वीरेंद्र पासवान के परिजनों से मिले प्रिंस राज, बोले..पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी, सरकार से करेंगे नौकरी की मांग

आतंकी हमले में मारे गये वीरेंद्र पासवान के परिजनों से मिले प्रिंस राज, बोले..पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी, सरकार से करेंगे नौकरी की मांग

BHAGALPUR: श्रीनगर में आतंकी हमले में भागलपुर के वीरेंद्र पासवान की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों से मिलने भागलपुर स्थित घर पर लोजपा के कई नेता पहुंचे। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज, नवादा के सांसद चंदन सिंह और दलित सेना के प्रदेश  प्रधान महासचिव घनश्याम दाहा ने जगदीशपुर प्रखंड के सैदपुर गांव में परिजनों से मिले और घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की। 


इस घटना पर दुख जताते हुए एलजेपी सांसद प्रिंस राज और नवादा सांसद चंदन सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में लोजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। अगर कभी भी किसी भी चीज की जरूरत पड़े उनके साथ हम खड़े हैं। प्रिंस राज ने परिजनों से कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। 


सरकार से हम यह भी मांग करेंगे कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके। हमारी पार्टी की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। पीड़ित परिवार के लिए हम सरकार से आर्थिक मदद की भी मांग करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय युवा महासचिव पंकज पासवान, नगर अध्यक्ष अनिल पासवान, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रहमत उद्दीन प्रदेश सचिव  आशुतोष पासवान मनजीत सिंह कुशवाहा राजकुमार पांडेय सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।