Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें
1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 May 2022 09:10:37 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: एक पैर से चलने वाली सीमा को पहले जिला प्रशासन ने ट्राइसाइकिल दिया अब कृत्रिम पैर लगवाया है। अब जमुई की बेटी सीमा अपने दोनों से चल सकेगी। उसे एक पैर से कूदकर स्कूल अब नहीं जाना पड़ेगा। जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह खुद सीमा के घर गये और कृत्रिम पैर लगवाया। कृत्रिम पैर लगने से सीमा काफी खुश है। अब वह अपने दोनों पैरों पर चल रही है। उसे देख घरवाले भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
हम बात जमुई के खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव की रहने वाली सीमा की कर रहे हैं। जो एक पैर के कूदकर स्कूल पढ़ने के लिए जाती थी। जब सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर वायरल हुई तब कई समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मदद के लिए घर पहुंचने लगे। किसी ने कॉपी, किताब, पेन्सिल तो किसी ने आर्थिक मदद की। सीमा को ट्राईसाइकिल देने के बाद जिला प्रशासन ने आज कृत्रिम पैर लगवाया।
जिला प्रशासन की पूरी टीम ने सीमा को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पढ़ाई के प्रति लगाव को देख लोगों ने उसे खूब सराहा। खुद जमुई डीएम ने कहा कि पढाई के प्रति सीमा की जो हौसला है वह काबिल-ए-तारीफ है जो अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणादायक है। डीएम अवनीश कुमार ने कहा कि जिस स्कूल में सीमा पढ़ती है उसे स्मार्ट क्लास बनाया जाएगा और उसके परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ भी जल्द मिलेगा। सीमा का सपना शिक्षक बनना है वह चाहती है कि वह एक शिक्षक बने और बच्चों को शिक्षित करने का काम करे। सीमा के जज्बे को फर्स्ट बिहार सलाम करता है।
बता दें कि अपने हौसले के कारण लोगों में चर्चा का विषय बन चुकी सीमा जमुई जिले के फतेहपुर गांव में सरकारी स्कूल में पढ़ती है। 10 साल की सीमा कक्षा चौथी की छात्रा है। परिवार की बात करें तो सीमा के माता-पिता दोनों ही अशिक्षित हैं। महादलित वर्ग से आने वाले सीमा के पिता खीरन मांझी बाहर मजदूरी करते हैं तो वहीं, मां बेबी देवी ईंट भट्टे पर काम करती हैं। यह जानकर आपको हैरानी होगी कि सीमा एक पैर न होते हुए भी रोज घर से स्कूल तक एक किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करती है। सड़क न होने के बावजूद पगडंडियों के सहारे वह अपने स्कूल पहुंचती थी। किसी के ऊपर भार न बनते हुए वह अपने सारे काम खुद ही पूरा करती थी।
बीते दिनों जमुई की 10 वर्षीय बच्ची सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बच्ची स्कूल की वर्दी पहने और बैग टांगे एक पैर पर कूदते हुए आगे बढ़ रही है। बताया जा रहा था कि दिव्यांग बच्ची स्कूल पहुंचने के लिए रोजाना 1 किलोमीटर का सफर कूदकर तय करती है। इसके बाद बच्ची की मदद के लिए हाथ आगे बढ़े। जमुई की सीमा की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद भी आगे आए।
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा कि 'अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया।' चौथी क्लास में पढ़ने वाली सीमा एक पैर से दिव्यांग है और वो रोज स्कूल एक पैर पर उछल-उछलकर जाती है। 500 मीटर तक पगडंडियों पर एक पांव से स्कूल जाते उसका वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद प्रशासनिक टीम अगले ही दिन उसके घर पहुंची जिसके बाद उसे ट्राइसाइकिल और कृत्रिम पैर दिया गया है। अब सीमा अपने एक पैर से नहीं बल्कि दोनों पैरों से चलेगी।