ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में 9 दिनों से लापता महिला का शव मिला, परिजनों ने ससुराल में घर के दरवाजे पर किया अंतिम संस्कार; हत्या का आरोप Bihar Crime News: बिहार में 9 दिनों से लापता महिला का शव मिला, परिजनों ने ससुराल में घर के दरवाजे पर किया अंतिम संस्कार; हत्या का आरोप Train News: बिहार के इस रूट पर चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार, यात्रियों की मांग पर रेलवे का फैसला Train News: बिहार के इस रूट पर चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार, यात्रियों की मांग पर रेलवे का फैसला POLICE TRANSFER : सतीश गोलचा बने नए पुलिस कमिश्नर, एसबीके सिंह से वापस ली गई जिम्मेदारी Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के दौरान इन कर्मियों के ट्रांसफर पर लगी रोक, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के दौरान इन कर्मियों के ट्रांसफर पर लगी रोक, सरकार ने जारी किया आदेश राम खिचड़ी यात्रा का शुभारंभ: समाजसेवी अजय सिंह ने एक मुट्ठी अन्न से जोड़ी सामाजिक एकता की डोर Bronco Test : अब सिर्फ यो-यो से नहीं ब्रॉन्को टेस्ट' भी करना होगा पास, प्लेइंग 11 में शामिल होने की नई शर्त Anant singh : अपने ही विधानसभा में जाम में फंसे रहे पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, काफिले के साथ करना पड़ा इंतजार

कॉलेजों में पढ़ रहे इंटर के छात्र-छात्राओं को वापस स्कूल में नहीं भेजा जायेगा: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया बड़ा एलान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Mar 2024 05:22:21 PM IST

कॉलेजों में पढ़ रहे इंटर के छात्र-छात्राओं को वापस स्कूल में नहीं भेजा जायेगा: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया बड़ा एलान

- फ़ोटो

PATNA: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के नये फरमान के बाद आंदोलन पर उतरे छात्र-छात्राओं को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा आश्वासन दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि इंटर के जो छात्र-छात्रायें अभी कॉलेज में पढ़ रहे हैं उन्हें वापस स्कूल में नहीं भेजा जायेगा. बड़ी संख्या में छात्राओं ने आज सम्राट चौधरी का घेराव कर दिया था. उसके बाद डिप्टी सीएम ने ये एलान किया. 


दरअसल पटना के वीरचंद पटेल पथ पर आज सुबह से ही छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन चल रहा था. इसी सड़क पर बीजेपी के साथ साथ जेडीयू और आरजेडी का कार्यालय है. छात्रायें वहां धरना पर बैठ गयी थीं. इसके कारण ट्रैफिक जाम लग गया था. प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं की पुलिस से झड़प भी हुई. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठी चलाई है. 


इसी दौरान बीजेपी ऑफिस पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का छात्राओं ने घेराव कर दिया. छात्राओं की बात सुनने के बाद सम्राट चौधरी ने एलान किया कि इंटर के जो छात्र-छात्रा अभी कॉलेज में पढ़ रहे हैं, उन्हें वापस स्कूल में नहीं भेजा जायेगा. बिहार सरकार ने सिर्फ स्कूल में इंटर तक की पढ़ाई होने का फैसला लिया है उसे अगले सत्र से लागू किया जायेगा. अभी जो जहां पढ़ रहे हैं, उन्हें वहीं पढ़ने दिया जायेगा. 


बता दें कि बिहार के छात्र और छात्रा पिछले पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में छात्राओं ने सड़क पर प्रदर्शन करने के साथ साथ मुख्यमंत्री आवास तक का घेराव किया था. गुरुवार को हंगामे के दौरान कुछ छात्रों को पुलिस ने पकड़ लिया जिसके बाद कुछ छात्राएं सड़क पर ही बैठ गईं. छात्रों का कहना है कि वे 11वीं की पढ़ाई कॉलेज में कर चुके हैं. वहां 12वीं में एडमिशन भी ले चुके हैं औऱ फीस चुका दिया है. अब सरकार कह रही है कि स्कूल में पढ़ने जाओ. कॉलेज से नाम काट दिया जायेगा. 


बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि बिहार में इंटर की पढ़ाई अब केवल इंटरस्तरीय स्कूलों में ही होगी. पहले प्लस टू तक की पढ़ाई कॉलेजों में भी होती थी. अब यह बंद कर दी गई है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि कॉलेज में 11वीं की पढ़ाई कर चुके छात्रों को 12वीं की पढ़ाई के लिए वापस स्कूल में एडमिशन लिया जायेगा. इससे छात्र-छात्रायें उग्र हो उठी हैं.