1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Mon, 17 Oct 2022 10:50:36 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में आये दिन हत्या, अपराध,लूट की घटनाएं निकल का सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब गोपालगंज से एक अवैध संबंध के कारण हुई हत्या की खबर निकल कर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले में अवैध संबंध को लेकर एक व्यक्ति की चाकू गोद से कर निर्मम हत्या कर दी गयी है। यह मामला जिले के कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव स्थित टिकरा बहियार का बताया जा रहा है। वहीं, मृतक व्यक्ति की पहचान सजोर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के निवासी स्व उमेश प्रसाद सिंह के 45 वर्षिय पुत्र सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि, रविवार देर रात अपराधियों ने 45 वर्षीय युवक सुनील कुमार सिंह का चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया। मृतक के शरीर पर कई निशान है। इधर,इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि इस यवक का गांव के ही एक मिथुन नामक व्यक्ति की पत्नी से अवैध संबंध था, जिसको लेकर इसकी हत्या हुई है।