मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Dec 2023 05:56:37 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: बिहार में शिक्षा विभाग की बदहाली को दूर करने में लगे केके पाठक एक्शन में हैं और लगातार विभिन्न जिलों में घूम घूमकर स्कूलों का जायजा ले रहे है। इस दौरान वे विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश भी जारी कर रहे हैं। बीपीएससी से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों से बातचीत करते हुए भागलपुर में केके पाठक ने कहा कि बिहार में अब मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बनेगा।
दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक गुरुवार को देर रात भागलपुर पहुंचे थे। उनके भागलपुर पहुंचते ही शिक्षा विभाग और जिलों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को उन्होंने डीएम सुब्रत कुमार सेन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर बैठक की। उसके बाद शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान और कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने डाइट और सिटीई का भी निरीक्षण किया, जहां बीपीएससी से नियुक्त हुए शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है।
इसके बाद केके पाठक शहर के कुछ स्कूलों के अलावा नाथनगर सनहौला शाहकुंड सहित अन्य प्रखंडों के स्कूलों का भी जायजा लिया। के के पाठक के भागलपुर आने की चर्चा दो दिन से चल रही थी जिसको लेकर सभी विद्यालय के प्रभारी ने अपने विद्यालय को साफ स्वच्छ और रंग रोगन से तैयार कर रखा है साथ ही कागजी प्रक्रिया को भी मजबूत कर रखा था। केके पाठक के भागलपुर आने के चलते भागलपुर जिला अंतर्गत शिक्षा विभाग के कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई थी।
अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि अब मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बनेगा क्योंकि शिक्षा विभाग ने कई गुणी शिक्षकों का चयन कर विद्यालय में उन्हें नियुक्त करने का काम किया है। बीपीएससी से चयनित प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से कड़े शब्दों में कहा कि वे अपने स्कूल के पंद्रह किलोमीटर के अंदर रहें नहीं तो नौकरी छोड़ दें।साथ ही उन्होंने यह भी कहा की उन्हें मुख्य रूप से गांव के स्कूलों को सुदृढ़ बनाना है और उसे मजबूत करना है। गांव के बच्चों का सपना साकार हो और वह सपना शिक्षक ही साकार कर सकते हैं।