Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Dec 2024 01:57:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: नोट्रेडेम, संत माइकल और डॉन बोस्को समेत पटना के बड़े प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। नए शैक्षणिक सत्र को लेकर पटना के बड़े प्राइवेट स्कूलों ने नामांकन के लिए एडमिशन फॉर्म जारी करने का तिथि जारी कर दिया है।
पटना शहर के कुर्जी स्थित नोट्रेडेम मोंटेसरी स्कूल(Notre Dame Academy) की ओर से नर्सरी में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी करने की तिथि जारी कर दी है। नये सत्र 2025-26 में नर्सरी का एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर चार जनवरी को जारी किया जाएगा। स्कूल की ओर से पांच जनवरी तक ही फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। स्कूल की ओर से नर्सरी में सत्र 2025-26 में नर्सरी में एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपए रखी गयी है। यहां नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र मार्च 2025 तक तीन से चार वर्ष तक होना चाहिए।
वहीं संत माइकल हाई स्कूल(st michael high schoo) में फलकेजी का एडमिशन फॉर्म 26 दिसंबर से वहीं संत माइकल हाई स्कूल में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 26 दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से मिलना शुरू होगा। वहां एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 31 दिसंबर तक मिलेगा। संत माइकल हाई स्कूल में एलकेजी में 240 सीटों पर बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा। एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपए है। इच्छुक अभिभावक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट से निर्धारित तिथि पर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। कार्मेल हाई स्कूल(carmel high school) में एलकेजी के लिए 24 को स्कूल की वेबसाइट पर फॉर्म जारी किया जाएगा।
मेरी वार्ड किंडरगार्डेन स्कूल(Mary Ward Kindergarten Patna) में नर्सरी रात्र 2025- 26 के लिए एडमिशन फॉर्म सात जनवरी को जारी होगा। अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडरगार्डेन स्कूल में नर्सरी सत्र 2025-26 के लिये एडमिशन फॉर्म सात जनवरी 2025 को जारी की जाएगी। नर्सरी के लिये एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है। नर्सरी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र अप्रैल 2025 तक तीन से चार वर्ष होना चाहिये। वहीं एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 13 जनवरी को जारी किया जाएगा। एलकेजी के लिये एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है। एलकेजी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र अप्रैल 2025 तक चार से पांच वर्ष होना चाहिए। नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म स्कूल काउंटर पर ही मिलेगा। एडमिशन फॉर्म केवल एक ही दिन मिलेगा। एडमिशन फॉर्म सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक ही मिलेगा।
संत डोमेनिक(st dominic school) में 9 और दिसंबर को जारी होगा संत डोमेनिक सैवियोज हाई स्कूल में 20 दिसंबर तक एडमिशन फॉर्म मिलेगा। संत डोमेनिक सैवियोज हाई स्कूल में नर्सरी में 40 , एलकेजी में 40 और कक्षा 1 में 40 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। वहीं डॉन बोस्को प्राइमरी स्कूल(don bosco primary school) की ओर से एलकेजी के एडमिशन फॉर्म भरने की तिति बढ़ा दी गई है। एलकेजी में एडमिशन के लिये इच्छुक अभिभावक अब 20 दिलबर तक ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले 14 दिसंबर तक ही फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा गयी थी। यहां एलकेजी में एडमिशन फॉर्म की कीमत 1600 रूपये रखी गयी है।