ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में ललन बाबु संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां

एडवांटेज डायलॉग: तीसरे सप्ताह में सुपर 30 के आनंद कुमार और एम्स के डायरेक्टर डॉ. प्रभात कुमार होंगे शामिल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 07 May 2020 07:11:05 PM IST

एडवांटेज डायलॉग:  तीसरे सप्ताह में सुपर 30 के आनंद कुमार और एम्स के डायरेक्टर डॉ. प्रभात कुमार होंगे शामिल

- फ़ोटो

PATNA: एडवांटेज डायलॉग के तीसरे सप्ताह के चार सेशनों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिसमें आईआईटी सुपर-30 के गणितज्ञ आनंद कुमार, पब्लिक रिलेशन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पी.आर.सी.ए.आई.) के अध्यक्ष नीतीन मंत्री, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व प्रेस सचिव तथा डायरेक्टर जेनरल रजिस्ट्रार ऑफ नयूजपेपर्स फॉर इंडिया एसएम खान तथा ऑल इंडिया इंस्टिच्युट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) पटना के डायरेक्टर डॉ प्रभात कुमार सिंह अपने-अपने विचार रखेंगे.

आनंद कुमार का जन्म 1 जनवरी 1973 में हुआ. ये सुपर-30 प्रोग्राम के एडुकेटर एवं मेंटर हैं. इस प्रोग्राम की शुरूआत 2002 में की गयी जिसमें आईआईटी में नामांकन कराने के लिए छात्र-छात्राओं को तैयार किया जाता है. इस पर एक बायोपिक फिल्म भी बनी है जिस फिल्म का नाम सुपर-30 है जिसमें  ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार निभाया है. जिसे दशकों ने काफी पसंद किया. जहां तक नीतीन मंत्री साहब की बात है तो वे कम्युनिकेशन वर्ल्ड के गतिशील नेता हैं. वह पब्लिक रिलेशन कॉरपोरेषन ऑफ इंडिया (पीआरसीएआई) के अध्यक्ष के अलावा एवियन ग्रुप के सीईओ भी हैं. इसके अलावा वे इंटरनेशनल कम्युनिकेशन कंसलटेंसी आर्गेनाइजेशन (आईसीसीओ) के उपाध्यक्ष भी हैं. इस हफ्ते का प्रोग्राम 09 मई शनिवार और 10 मई रविवार को होगा. जिसमें 09 मई के नौवें एपिसोड सुबह 12.00 बजे से 12.45 बजे तक में आनंद कुमार से बेंगलुरू की प्रसिद्ध मॉडरेटर तथा इमा की प्रजेन्टर सरिता रघुवंशी बात करेंगी. यह सेशन आईआईटी के छात्रों के लिए बहुत लाभदायक होगा. इसी दिन दसवें एपिसोड शाम 4.30 बजे से 5.15 बजे तक में पीआरसीएआई के अध्यक्ष नीतीन मंत्री से मॉडरेटर तथा इमा की प्रजेन्टर वंदना वढ़ेरा बात करेंगी. 10 मई के ग्यारहवें एपिसोड 12.00 बजे से 12.45 बजे तक एसएम खान से मीडिया एक्सपर्ट डॉ रत्ना पुरकायस्थ बात करेंगी. इसी दिन बारहवें एपिसोड 4.30 बजे से 5.15 बजे तक में एम्स पटना के डायरेक्टर डॉ प्रभात कुमार सिंह से बात करेंगी दीपिका महिधरा.


एडवांटेज ग्रुप के संस्थापक और सीईओ खुर्शीद अहमद ने बताया कि हमने लॉकडाउन में लोगों के जीवन को हल्का और लाभदायक बनाने तथा आगे क्या करना है इसकी जानकारी देने के लिए एडवांटेज डायलॉग की शुरूआत की जो हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को दो सेशनों में आयोजित किया जाता है. पिछले आठ एपिसोडों में इसने काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है. विभिन्न माध्यमों से अब तक लगभग 4 लाख लोग इसे देख चुके हैं तथा लगातार बुलंदियों को छुता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें देश-दुनिया के प्रसिद्ध लोग अपने विचार रखेंगे. इनलोगों में आईआईएम इंदौर के फैकल्टी तथा मैक्सेल के संस्थापक डॉ. एम. अशरफ रिजवी जो लिडरषीप क्वालिटी पर बात करेंगे. दिल्ली से सेन्टर फॉर सोशल रिसर्च की डायरेक्टर तथा महिला शक्ति कनेक्ट की अध्यक्ष डॉ रंजना कुमारी और  बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स (बीसीसी) के सचिव अमित मुखर्जी का भी नाम शामिल है.  उन्होंने कहा कि पिछले रविवार का सेशन काफी सफल रहा जिसे सुपर संडे कहा गया. इसमें कुल उपस्थिति 1500 थी, कुल दर्शकों की संख्या एक लाख, टोटल शेयर 3000 था। डायलॉग के आठ सेशन में कुल उपस्थिति 1050, कुल दर्शक चार लाख और कुल शेयर 16,000 रहा.

उन्होंने कहा कि इस डायलॉग के आयोजन में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए), बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स (बीसीसी), इवेंट एंड इंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (इमा), प्रेरणा तथा पुतुल फाउंडेशन सराहनीय सहयोग दे रहा है बिहार में डिजिटल प्लेटफार्म पर इस तरह का पहला कार्यक्रम हो रहा है. जूम एप के अलावा यह कार्यक्रम फेसबुक एवं यूट्यूब पर भी लाईव देख सकते हैं. इस डायलॉग में न सिर्फ छात्र, युवा बल्कि सारे लोग भाग ले रहे हैं. चार सेशन के बाद ही यह काफी पॉपुलर कार्यक्रम बन गया है. कार्यक्रम को देखने या सुनने के लिए कोई भी ईमेल  info@advantagedialogue.comपर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराये और इस प्रोग्राम को निशुल्क देखें.  

खुर्शीद अहमद ने बताया कि बिहार में पहली बार एडवांटेज लिटररी फेस्टिवल के बैनर तले इस महीने की 30 मई को ईद के मौके पर एक ई मुशायरा का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म जूम एप पर किया जा रहा है जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. जिसमें देश के नामचीन हस्ती आयेंगे जिनमें लखनऊ के मशहूर शायर मनव्वर राणा, अमेरिका के शायर, लेखक और गीतकार फरहत शहजाद, भोपाल की नुसरत मेहंदी के नाम शामिल हैं. इसे मॉडरेट करेंगे शायर और मॉडरेटर शकील मोईन तथा इसकी एंकर होंगी इमा की प्रजेन्टर ख्याति कावा. इसके अलावा देश के और भी नामचीन लोग आने वाले हैं. यह ई मुशायरा डिजिटल प्लेटफॉर्म जूम एप पर 30 मई शनिवार शाम 7.30 बजे से रात 9.00 बजे तक चलेगा.