एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत को खुला राज, नर्स बहन ने ही सभी को लगाया था जहर का इंजेक्शन

1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Aug 2020 10:26:57 AM IST

एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत को खुला राज, नर्स बहन ने ही सभी को लगाया था जहर का इंजेक्शन

- फ़ोटो

DESK : एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की गुत्थी अब सुलझने लगी है. राजस्थान के जोधपुर में एक की परिवार के 11 लोगों की मौत को लेकर पहली जानकारी जो सामने आई है, उसके मुताबिक घर की नर्स बेटी ने ही पूरे परिवार को जहर का इंजेक्शन लगा दिया था और उसके बाद खुद को भी इंजेक्शन लगा ली. 

बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय बुधाराम का परिवार 8 साल पहले पाकिस्तान भारत आया था. इस परिवार के 11 लोगों की लाश रविवार को घर में मिली थी. जांच में  पुलिस को शव के पास से जहर की शीशियां और इंजेक्शन मिले हैं.  जांच में पाया गया है कि मरने वाले सभी लोगों को चूहे मारने की दवा का इंजेक्शन दिया गया है. वहीं मौके से नींद की दवा अल्प्राजोलम टेबलेट भी मिला है. 

परिवार की बेटी 38 साल की लक्ष्मी ने  पाकिस्तान से ही नर्सिंग का कोर्स किया था. पुलिस को शक उसी पर है.शक गहराने की एक वजह यह भी है कि मरने वाले सभी 10 सदस्यों के हाथ में सूई दी गई है, जबकि लक्ष्मी के पैर में. 38 साल की लक्ष्मी की शादी जोधपुर में ही हुई थी, मगर वह ससुराल नहीं जाती थी.

जांच में पता चला कि लक्ष्मी ने खाने में नींद की गोलियां डाली थी और नींद में सभी को जहर का इंजेक्शन लगा दिया. घर का एकमात्र सदस्य राम इसलिए बच गया क्योंकि वह खाना खाकर नील गाय भगाने खेत में गया और उसे वहीं नींद आ गई. सुबह वह घर लौटा तो सभी सदस्य मृत मिले. मौत भले ही पारिवारिक क्लेश की वजह से हुई है मगर परिवारों के बीच झगड़े की वजह गरीबी है. कुछ दिनों से दोनों परिवार जादू-टोना, टोटका और तांत्रिकों के चक्कर में भी फंसा हुआ था.