जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत आज नवादा जाएंगे सीएम नीतीश, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

1st Bihar Published by: ILLU SINHA Updated Wed, 18 Dec 2019 08:33:13 AM IST

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत आज नवादा जाएंगे सीएम नीतीश, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

- फ़ोटो

PATNA : सीएम नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा का तीसरा चरण मंगलवार से शुरू हो गया. तीसरे चरण के दूसरे दिन आज सीएम नवादा पहुंचेंगे. जहां जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत बने तालाब का उद्घाटन करेंगे. विद्यालय में पुस्तकालय भवन का भी उद्घाटन करेंगे.

नवादा के प्राणचक गांव में सीएम सुबह 11 बजे पहुंचेंगे और यहां 45 मिनट तक रुकेंगे. इसके बाद गांव का भ्रमण कर लोगों से मिलेंगे तथा गांव में गेहूं, टमाटर, बैगन, फूलगोभी, बंधागोभी की खेती को मुख्यमंत्री देखेंगे. इसके बाद सीएम हरदिया में पीएचईडी द्वारा बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे और फुलवरिया जलाशय का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

सर्वेक्षण के बाद सीएम हरदिया पीएचसी ग्राउंड में बनाए गए मंच से जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जहां सभी जनप्रतिनिधियों के साथ वरीय अधिकारी, जीविका दीदी, विकास मित्र, शिक्षा सेवक और आम लोग उपस्थित रहेगें. 

सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारी  सुबह 7 बजे से ही ड्यूटी पर तैनात हैं.  ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारी व कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोई भी व्यक्ति थैला या बैग ग्राउंड में लेकर नहीं जाएंगे, जिनके पास थैला होगा बाहर में ही छोड़ कर जाना होगा. फुलवरिया डैम से लेकर हरदिया और प्राणचक गांव तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सादे लिबास में भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि सीएम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न रह जाए.