ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

अक्षरा सिंह ने ब्रह्मेश्वर मुखिया के पोते को फंसा दिया: रंगदारी का केस झूठा साबित हुआ फिर भी जेल गया कुंदन

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 15 Nov 2024 05:29:37 PM IST

अक्षरा सिंह ने ब्रह्मेश्वर मुखिया के पोते को फंसा दिया: रंगदारी का केस झूठा साबित हुआ फिर भी जेल गया कुंदन

- फ़ोटो

PATNA: भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस और गायिका अक्षरा सिंह ने रणवीर सेना के संस्थापक दिवंगत ब्रह्मेश्वर मुखिया के पोते कुंदन को फंसा दिया. अक्षरा सिंह ने कुंदन पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का केस किया. पुलिस जांच में ये आरोप गलत साबित हुए लेकिन फिर भी कुंदन को जेल भेज दिया गया.


बता दें कि तीन दिन पहले अक्षरा सिंह ने पटना पुलिस को जानकारी दी थी कि देर रात एक अज्ञात नंबर से उऩ्हें कॉल आया था, जिसमें 50 लाख रूपये रंगदारी मांगी गयी. अक्षरा सिंह ने पुलिस को बताया कि दो दफे कॉल कर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.


पहले से थी जान पहचान

अक्षरा सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि जिस नंबर से रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने की बात कही गयी है, वह भोजपुर जिले के कतिरा गांव के कुंदन सिंह का मोबाइल नंबर है. पटना पुलिस की टीम ने भोजपुर के कतिरा गांव में छापेमारी की और कुंदन सिंह को धर दबोचा. पुलिस ने कुंदन सिंह से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया. कुंदन ने पुलिस को बताया कि उसकी अक्षरा सिंह से पहले से जान पहचान है.


सिर्फ 17 सेकेंड की कॉल 

कुंदन सिंह ने पुलिस को बताया कि जिस कॉल में रंगदारी मांगने औऱ धमकी देने की बात कही जा रही है वह सिर्फ 17 सेकेंड की कॉल है. कुंदन ने कहा कि उस रात उसकी अक्षरा सिंह से बात भी नहीं हुई थी. अक्षरा सिंह के मैनेजर से बात हुई थी. कुंदन ने रंगदारी मांगने औऱ धमकी जैसी किसी बात से साफ इंकार किया.


पुलिस जांच में गलत निकले आरोप

दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि कुंदन सिंह ने सिर्फ 17 सेकेंड की कॉल की थी. इस कॉल में रंगदारी मांगने और धमकी देने का कोई सबूत पुलिस को नहीं मिला है. ऐसे में अक्षरा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने भी कहा कि रंगदारी और धमकी का कोई सबूत नहीं मिला है.


फिर भी जेल भेजा गया कुंदन

अक्षरा सिंह के आरोपों के गलत साबित होने के बावजूद कुंदन सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हालांकि जेल भेजे जाने का कारण अलग है. पुलिस ने जब भोजपुर के कतिरा गांव से कुंदन सिंह को पकड़ा था तो वह शराब के नशे में था. शराब की बदबू आने के बाद पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उसकी जांच करायी. जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे शराब पीने के आऱोप में जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक कुंदन सिंह पहले भी शराब के मामले में पकड़ा जा चुका है. 2019 में उसे पटना के खगौल थाना पुलिस ने शराब के नशे में पकड़ा था.