ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पर आई बड़ी अपडेट, शिक्षा विभाग ने जिलों को दिया यह निर्देश Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पर आई बड़ी अपडेट, शिक्षा विभाग ने जिलों को दिया यह निर्देश Polachi Gangrape Case: फेसबुक फ्रेंडशिप से शुरू हुआ था मौत का खेल...6 साल बाद 9 आरोपियों को मिली उम्रकैद की सजा BIHAR CRIME: सहरसा में 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, शिकायत करने पर मां-बेटी को जान से मारने की मिली धमकी Bihar News: भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, 6 बाराती घायल; शादी की खुशियां मातम में बदली Bihar News: भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, 6 बाराती घायल; शादी की खुशियां मातम में बदली Bihar Crime News: 10 वर्षीय का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप BIHAR: बेगूसराय में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर पर की तोड़फोड़ Nonveg health risks summer: गर्मी में खाते हैं नॉनवेज तो हो जाईये सावधान ...जानें ज्यादा सेवन से क्या हो सकते हैं खतरे? Encounter in Shopian: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

अमित शाह की रैली के पहले बोले भूपेन्द्र यादव; बिहार में NDA मजबूत, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Jun 2020 04:26:57 PM IST

अमित शाह की रैली के पहले बोले भूपेन्द्र यादव; बिहार में NDA मजबूत, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

- फ़ोटो

PATNA : बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के पहले बिहार बीजेपी पूरी उत्साहित है। रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं बिहार एनडीए के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के बीच तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने एक बार फिर दोहराया है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। राज्य में एनडीए सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है। 


बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने अमित शाह की वर्चुअल रैली की चर्चा करते हुए कहा कि रैली अभूतपूर्व होगी। वर्चुअल रैली में लोगों को रियल वाली फीलिंग होगी। शुक्रवार को ही  बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष  लगातार एक्टिव है और रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। आज भूपेन्द्र यादव ने रैली की परवान चढ़ती तैयारियों के बीच तमाम तरह की बयानबाजियों को दरकिनार करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।


दरअसल बिहार में रैली के साथ-साथ एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान के उस बयान से राजनीति परवान  चढ़ गयी है जिसमें उन्होनें नीतीश कुमार के नेतृत्व पर ही सवाल खड़ा किया है।चिराग ने कहा कि बिहार एनडीए का नेतृत्व कौन इसका फ़ैसला भारतीय जनता पार्टी को करना है जो एनडीए में सबसे बड़ा दल है। एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अगर बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का फ़ैसला करती है तो वो भी उसी फ़ैसले के साथ रहेंगे। चिराग पासवान का बयान इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह ने इसी साल 16 जनवरी को बिहार के वैशाली में बीजेपी की एक रैली को सम्बोधित करते हुए ये साफ़ किया था कि एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी। उसके बाद से ये समझा जा रहा था कि बिहार एनडीए में नेतृत्व के सवाल पर पूर्णविराम लग चुका है लेकिन चिराग पासवान ने उसे फिर एक नई हवा दे दी है।

वहीं इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एनडीए की पॉलिटिक्स में कूद पड़े और चिराग पासवान पर तंज कसा। तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान की हालत जवानी के आडवाणी जैसी हो गई है। जिस तरह से आडवाणी जी को वरिष्ठ नेता होने के बावजूद तवज्जो नहीं दी जा रही है वही हाल चिराग भाई का है। उनको न कोई इधर पूछ रहा है न कोई उधर पूछ रहा है। इसके साथ ही तेजस्वी ने बीजेपी के साथ-साथ चिराग पासवान को निशाने पर तो लिया लेकिन नीतीश को बख्श दिया।


बता दें कि कल होने वाली अमित शाह की वर्चुअल रैली को 'बिहार-जनसंवाद' नाम दिया है. बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथों पर इस अमित शाह के जन-संवाद का प्रसारण किया जाएगा। बिहार-जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों और पूर्व प्रत्याशियों को जिम्मेदारी दी गई है।अमित शाह की वर्चुअल रैली को सुनने के लिए वाट्सऐप, फेसबुक, एसएमएस, ट्विटर, टेलीग्राम के जरिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों के साथ ही बूथ अध्यक्षों को रैली की लिंक भेजने का काम शुरू हो गया है। बीजेपी फॉर बिहार लाइव के माध्यम से 72 हजार बूथों के अलावा 45 जिलों के 9547 शक्ति केंद्र, 1099 मंडलों में बीजेपी कार्यकर्ता अमित शाह का संबोधन सुनेंगे।