Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Jul 2023 03:38:16 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नीतीश कुमार का मन काम करने में नहीं लगता है। रोज देख रहे हैं की बाहरे रहते हैं। राजद और जेडीयू के जो कार्यकता हैं उनमें कभी मेल नहीं हो सकता है। राजद में नीतीश कुमार को लेकर काफी गुस्सा है। यह सरकार अब अंतिम सांस ले रही है अगर अशोक चौधरी कुछ बोले रहे हैं और उसके पलटवार में राजद के तरफ से सुनील सिंह कुछ जवाब दे रहे हैं तो यह नहीं समझाना चाहिए कि ये मन से कुछ भी बोल रहे हैं। यह बातें आज भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार में मची हलचल को लेकर कही है।
दरअसल , मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर बीजेपी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तरह पावापुरी जल मंदिर के पास रविवार को एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पहुंचे थे। जहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। आरसीपी सिंह ने कहा है कि - नीतीश कुमार को काम करने में मन नहीं लगता है। रोज देखते है नीतीश कुमार बाहर ही रहते हैं। नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ विश्वासघात किया है, आज देख लीजिए उनका क्या हाल है। पहले 127 विधायकों के साथ सरकार चल रही थी तो क्या हाल था और आज जब 160 विधायकों के साथ सरकार चल रही है तो फिर क्या हाल है। यहां आपस में ही खींचतान है। किस समय यह सरकार चली जाएगी, किसी को पता नहीं है। यह सरकार अंतिम सांस गिन रही है।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि, इस बार नीतीश कुमार ने अवैध काम किया और पॉलिटिकल मोरीलिटी के विरुद्ध जाकर काम किया है , जनादेश के साथ अपमान किया। विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ सरकार चलाने के लिए जनता ने वोट दिया था लेकिन इन्होंने पलटीमार दिया और मिले भी किसके साथ जिसके खिलाफ बोल बोलकर नेता बने हैं। स्वाभाविक है कि आरजेडी के और जदयू के कार्यकर्ता कभी एक नहीं हो सकते। भले ही पटना में यह लोग एक हो जाए लेकिन जमीनी स्तर पर इनके कार्यकर्ता कभी एक नहीं होंगे। यही वजह है कि आज आरजेडी में भी नीतीश बाबू को लेकर काफी गुस्सा है।
वहीं, अशोक चौधरी और सुनील सिंह के बीच उठे विवाद को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह दोनों अपने अपने नेता के काफी करीबी हैं।अगर ऐसे में यह कुछ बोल रहे हैं तो यह मत समझ गए कि वह पर्सनल लेबल पर कुछ बोल रहे हैं बल्कि इन दोनों को ऊपर से आदेश मिला है तभी कुछ बोल रहे हैं। इनको जो आदेश मिला है उसका पालन कर रहे हैं।