बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Sep 2024 07:20:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: हम अनूप मास्टर्स कोर्स (AMC) के माध्यम से हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की विशेषज्ञता को बढ़ाना चाहते हैं ताकि बिहार समेत देश के हड्डी रोग के मरीजों को अत्याधुनिक विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल कर इलाज किया जा सके। AMC में बिहार समेत देश-विदेश के नामी-गिरामी डॉक्टरों ने भाग लिया जिन्होंने अपने ज्ञान तथा अनुभव AMC में आए डॉक्टरों के साथ साझा किये। ऐसे एएमसी से डॉक्टर अपने आप को अपडेट करते रहते हैं और इसका सीधा फायदा मरीजों को मिलता है। एएमसी के दौरान भारत में पहली बार नीदरलैंड से टखने और पैर की सर्जरी तथा प्रत्यारोपण तथा प्रतिस्थापन का लाइव प्रदर्शन किया गया। यह एएमसी 21 सितम्बर से लेकर 22 सितम्बर तक पटना के होटल मौर्या में आयोजित किया गया। ये बातें देश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत करने वाले तथा अनूप इंस्टीच्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स, पटना के डॉक्टर आशीष सिंह ने एएमसी के उद्घाटन समारोह में आज शनिवार 21 सितम्बर को कहीं।
उन्होंने कहा कि यह छठा अनूप मास्टर्स कोर्स था। एएमसी में पैर व टखने के विशेषज्ञ डॉ. डैनियल पोटर, डॉ. कपलेश्वरी शाह (यू.के.) जैसे 20 से ज्यादा प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी ने भाग लिया। इस दौरान लाइव रोबोटिक सर्जरी में कूल्हे और घुटने की प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया। एएमसी के दौरान हड्डी के कैंसर की तकनीक, पैर और टखने पर ध्यान, खेल की चोट और कंधे के प्रतिस्थापन पर वाद-विवाद और चर्चा की गयी।
डॉ. सिंह ने कहा कि हम बिहार को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए कटिबद्ध हैं और एएमसी इसमें सहायक साबित हो रहा है। एएमसी में देश और विदेश के प्रसिद्ध फैकल्टी भाग लेते आ रहे हैं। हम चाहते हैं कि बिहार तथा देश के हड्डी रोग के मरीजों को वैसा ही इलाज मिले जैसा विदेशों में मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दो दिनों का आकदमिक कोर्स था। इन दो दिनों में देश और दुनिया के प्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने नये अपटेड और तथा आधुनिक तकनीक की जानकारी दी।
यह एएमसी बिहार के ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जाता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार तथा सचिव डॉ. प्रवीण कुमार साहू ने छठे एएमसी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि इसका लाभ हड्डी रोग के मरीजों को मिलेगा जिसका श्रेय डॉ. आशीष सिंह को जाता है। वह सदैव बिहार के बारे में सोचते रहते हैं कि किस प्रकार यहां के मरीजों को आधुनिक तकनीक के साथ इलाज किया जाए।
छठे एएमसी के अध्यक्ष डॉ. आशीष सिंह और शिल्पी सिंह थे। आयोजन समिति में पैट्रन डॉ. आर.एन. सिंह, डॉ. एस.एस. झा, डॉ. जॉन मुखोपाध्याय, डॉ. (कैप्टन) विजय शंकर सिंह, डॉ. एस.एन. सर्राफ, डॉ. विश्ववेन्द्र सिन्हा, डॉ. भरत सिंह तथा डॉ. सुधीर माने शामिल थे। आयोजन के को-चेयरमैन डॉ. अमूल्या सिंह, डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. राजीव आनन्द, डॉ. राकेश चैधरी, डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. (प्रो.) रितेश रूनू, डॉ. निशांत कुमार, डॉ. के.एस. आनन्द, डॉ. (प्रो.) संतोष कुमार और डॉ. भुवन सिंह शामिल थे। विशिष्ट फैकल्टी में डॉ. ए.के. मानव, डॉ. अभिषेक दास, डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता तथा डॉ. अमृता सिंह शामिल थे।