पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 28 Jul 2021 04:10:23 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: अंतरजातीय विवाह करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। अंतरजातीय विवाह करने पर समाज के ठेकेदारों ने उनपर ढाई लाख का जुर्माना ठोक दिया है। मामला पुर्णिया के चंपानगर ओपी अंतर्गत चरैया रहिका गांव की है। जहां खांप पंचायत की तर्ज पर नवविवाहित प्रेमी जोड़े को समाज के क्रूरता का सामना करना पड़ रहा है। अंतरजातीय विवाह करने पर समाज के लोगों ने लड़के के पिता पर ढ़ाई लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। पीड़ित परिवार ने पूर्णिया एसपी से न्याय की गुहार लगायी है।
पीड़िता सोनी देवी और उसके पति लड्डू सिंह ने इसे लेकर पूर्णिया एसपी दयाशंकर से न्याय की गुहार लगायी है। दोनों का कहना है कि उनके बीच करीब चार साल से प्रेम प्रसंग था। 2020 में दोनों घर से दिल्ली भाग गये और वहां जाकर दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद युवक दिल्ली में ही रहकर प्राईवेट नौकरी करने लगा।
इसी बीच गांव में लड़की के भाई समेत छह लोगों ने पंचायत बैठाई और लड़के के पिता से एक बांड पेपर पर अंगूठा लगवाया। बांड में इस बात का जिक्र किया गया कि यदि लड़का और लड़की पांच साल से पहले गांव आते है और उनकी परिजन किसी तरह की मदद करते हैं तब ढाई लाख रुपये का जुर्माना देना होगा।
लड्डू सिंह की पत्नी सोनी देवी इस बीच गर्भवती हो गयी और उनके पति का हाथ कट जाने के कारण दिल्ली में उनकी नौकरी भी छूट गयी। नौकरी नहीं रहने के कारण घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया। खाने पर भी आफत आ गयी थी। ऊपर से प्रेंग्नेंट होने की वजह से सोनी की हालत और बिगड़ने लगी।
आए दिन पति पत्नी को परेशानियों से जुझना पड़ रहा था और हाथ में पैसे भी नहीं थे की वे दिल्ली में किसी तरह से गुजारा कर सकें। दोनों के पास घर लौंटने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा था। दोनों ने घर लौंटने का मन बना लिया।
जब दोनों अपने घर लौंटे तब इस बात की भनक गांव के उन लोगों को लग गयी जिसने लड़के के पिता से बांड पेपर पर हस्तांक्षर कराया था। फिर क्या था गांव के कुछ लोग पूरे परिवार को परेशान करने लगे।
लड्डू सिंह के पिता सत्यनारायण सिंह ने बताया कि गांव के छह लोगों ने जबरन बांड पेपर पर उनसे अंगूठा लगाया लिया। अब उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि ढाई लाख रुपये जुर्माना भरो नहीं तो बेटा पुतोह को घर से भगाओ। रोजाना इसे लेकर धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने पूर्णिया एसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है।
पीड़ित के अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि एक तरफ सरकार अंतरजातीय विवाह करने पर ईनाम देने की बात करती है। वहीं आज समाज के कुछ चंद ठेकेदारों के द्वारा ढ़ाई लाख रुपये जुर्माने की मांग की जा रही है। इस बाबत पूछे जाने पर एसपी दयाशंकर ने बताया कि पीड़ितों द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसकी जांच करायी जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।