ब्रेकिंग न्यूज़

अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 62 मोबाइल भी बरामद, मोबाइल बेचने जमुई से धनबाद जाते थे

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 10 Aug 2023 10:33:22 PM IST

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 62 मोबाइल भी बरामद, मोबाइल बेचने जमुई से धनबाद जाते थे

- फ़ोटो

JAMUI: जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह और सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया में हुए मोबाइल दुकान में चोरी की अलग-अलग वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 62 मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि बीते 16 जुलाई को खैरा थाना क्षेत्र के प्रधानचक निवासी त्रिपुरारी कुमार मंडल ने हरदीमोह स्थित अपने दुकान में चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 


उन्होंने बताया कि दुकान का शटर काटकर 9 मोबाइल की चोरी की गयी थी। बीते 4 अगस्त को सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया निवासी बजरंगी कुमार सिंह ने भी केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके दुकान का शटर काटकर 150 पीस मोबाइल की चोरी कर ली है। इसके बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसके द्वारा इस पूरे मामले में जांच गयी। गुरुवार को थाना क्षेत्र के सोनो मोड़ के पास उक्त टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया तभी एक ऑटो सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा। 


जब उक्त ऑटो की तलाशी ली गई तब उसमें से 62 मोबाइल फोन को बरामद किया गया। जिसमें दो मोबाइल खैरा थाना के हरदीमोह से चोरी हुआ था जबकि से 59 मोबाइल फोन सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया से चोरी किया गया था। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान मो. मेराज, पिता मो. मुख्तार के रूप में की गई है। जो मुख्य रूप से गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज का रहने वाला है और वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के भछियार में रहता है। इसके आलावा पुलिस ने भछियार निवासी मो. अफरोज पिता स्व. गुलाम, मो. रियाज उर्फ सन्नी पिता मो. हनीफ तथा पठान चौक निवासी मो. शहबाज पिता मो. जसीम को भी गिरफ्तार किया गया है। 


पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि सभी लोग हरदीमोह एवं महादेव सिमरिया की मोबाइल दुकान से शटर काटकर मोबाइल की चोरी किए थे। जिसे बेचने के लिए ऑटो से लेकर धनबाद जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को उन्होंने बताया कि उक्त ऑटो से वह शटर में रस्सी बांधकर उसे खींचता था और दुकान का शटर तोड़कर चोरी के वारदात को अंजाम दिया करते थे। उन्होंने पूछताछ के दौरान अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी की जा रही है। एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, सिकंदरा अंचल के पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार सहित तकनीकी शाखा एवं पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।