अपार्टमेंट में चल रही थी शराब पार्टी, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Nov 2021 05:55:18 PM IST

अपार्टमेंट में चल रही थी शराब पार्टी, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और आए दिन पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां शराब पार्टी करते अमेजन कंपनी के दो कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


 इनके पास से पुलिस ने एक शराब की बोतल भी बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने कार्रवाई करते हुए दोनों को रंगे हाथ शराब पीते गिरफ्तार किया। 


काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक के पास स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी की गयी। जहां से पश्चिम चंपारण के रहने वाले राहुल और खबरा के रजनीश को गिरफ्तार किया गया। दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।