BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Fri, 02 Apr 2021 05:27:43 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: बड़ी खबर नालंदा से आ रही है जहां अपहृत युवक को रहुई से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। नगर थाना पुलिस ने दो अपहर्ताओं को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि युवक के अपहरण के बाद अपहर्ताओं द्वारा साढ़े 5 लाख की फिरौती परिजनों से मांग की जा रही थी। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने रहुई से युवक को सकुशल बरामद किया और उसे परिजनों को सौंपा।
युवक को अगवा कर बदमाशों ने सिगरेट से शरीर के कई जगहों को दागा। जिसके निशान युवक के शरीर पर देखे जा रहे हैं। अपने कलेजे के टुकड़े की सकुशल बरामदगी से परिजन काफी खुश है और इसे लेकर पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं।
नालन्दा में फिरौती के लिए अपहृत युवक को नगर थाना पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर ही सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ता को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अपहर्ताओं ने साढ़े 5 लाख की फिरौती की मांग की थी| सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरियक थाना क्षेत्र के निचली बाजार निवासी रूपा यादव के पुत्र अजय यादव का कुछ बदमाशों द्वारा अपहरण कर लेने का मामला नगर थाना में दर्ज कराया गया था।
जिसमें अपहरणकर्ताओं के द्वारा साढ़े 5 लाख की फिरौती मांगने की बात बतायी गयी थी। दर्ज प्राथमिकी के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए अपहृत युवक को रहुई थाना क्षेत्र के देकपूरा गांव से सकुशल बरामद किया साथ ही मौके से एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर उसके दूसरे साथी सन्नी कुमार को नगर थाना क्षेत्र के एतवारी बाजार मोहल्ले से गिरफ्तार कर किया गया। अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस समेत तीन मोबाइल भी बरामद किया है।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी बताया कि अपहृत युवक का भी अपराधिक इतिहास रहा है जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। जबकि अपहृत युवक ने बताया की वह न्यायिक कार्य से व्यवहार न्यायालय बिहार शरीफ आया था। जहां से उसे सन्नी बर्थडे पार्टी में जाने का झांसा देकर बाइक पर बैठा लिया गया और किसी अज्ञात जगह ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए लोहे के जंजीर से बांध कर सिगरेट से शरीर के कई जगहों पर दागा गया। इसके निशान साफ देखे जा सकते हैं।