अपने ही जवान को नहीं पहचान पाई पटना पुलिस, लावारिस समझ कर दिया दाह संस्कार

1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 31 Jul 2019 05:45:27 PM IST

अपने ही जवान को नहीं पहचान पाई पटना पुलिस, लावारिस समझ कर दिया दाह संस्कार

- फ़ोटो

PATNA : पटना पुलिस का खेला खत्म होने का नाम ही नहीं लेता. इस बार पटना पुलिस के कारनामे को सुनकर आप दंग रह जाएंगे. पटना पुलिस अपने ही महकमे के लापता सिपाही को नहीं पहचान पाई और उसे लावारिस समझ कर उसका दाह संस्कार कर डाला. खबर के मुताबिक 16 जुलाई से सिपाही अशोक पासवान लापता था. अशोक पासवान के बेटे ने बताया कि पापा की 16 जुलाई को राजभवन में ड्यूटी लगी थी. वो उसी दिन से लापता थे, इसको लेकर बुद्धा कॉलोनी में 24 जुलाई को गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया गया था. अपने ही सिपाही को नहीं पहचान पाई पुलिस अशोक पासवान के बेटे का कहना है कि पापा की लाश गांधी मैदान के गेट नंबर 5 से मिली थी और 72 घंटे के बाद पटना पुलिस ने दाह संस्कार कर डाला. पटना पुलिस का कहना है कि अशोक पासवान के पास ऐसा कुछ नहीं मिल पाया जिससे उनकी पहचान हो पाती. अशोक पासवान के बेटे का आरोप है कि अब तक उसे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी पुलिस नहीं दे पाई है. चंदन तिवारी की रिपोर्ट