अपनी पार्टी की चिंता करें तेजस्वी : जेडीयू विधायक ने दी नसीहत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 May 2024 05:02:21 PM IST

अपनी पार्टी की चिंता करें तेजस्वी : जेडीयू विधायक ने दी नसीहत

- फ़ोटो

PATNA : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की विधायक शालिनी मिश्रा ने तेजस्वी यादव को नसीहत दी है कि वो अपनी पार्टी आरजेडी की चिंता करें। उनकी पार्टी खत्म हो रही है। 


दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि वर्ष 2024 के अंत तक नीतीश की पार्टी जेडीयू खत्म हो जाएगी। तेजस्वी यादव के इसी बयान पर पलटवार करते हुए शालिनी मिश्रा ने तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी की चिंता करें। क्योंकि उनकी पार्टी आरजेडी खत्म हो रही है। 


यह परिवार की पार्टी बन गयी है। आरजेडी में परिवार के लोगों को ही आगे बढ़ाया जा रहा है। यह परिवारवाद वाली पार्टी बनकर रह गयी है। राजद में सिर्फ परिवार के लोग ही नजर आते हैं। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू और मजबूत हुई है और आगे भी और मजबूत होगा। शालिनी मिश्रा ने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ है।